ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले को खाता उपलब्ध कराने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले को खाता उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। कृष्णा बुक के जेट बुक तथा ऑल बुक पैनल से सट्टा संचालित कराने वालों को पुलिस ने पूर्व में पकड़ा था। खाता उपलब्ध कराने वाला फरार था। आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को कमीशन पर खाता उपलब्ध कराता था।
आरोपी के विरूद्ध थाना बालको में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7,8 एवं 66 (सी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा थाना प्रभारियों सहित प्रभारी सायबर सेल को सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने,खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में चौकी रजगामार थाना बालको के में दर्ज अपराध  के प्रकरण में सायबर सेल तथा चौकी रजगामार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल नामक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टा अपने साथियों के जरिए खिला रहा था। । जिसमें पूर्व में पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर गांधी चौक वसुंधरा सिटी के पास जाकर पुलिस टीम के उक्त स्थान पर दबिश देकर 04 लोगो को ऑनलाइन पेनल चलाते हुए पकड़ा गया था। पुलिस की टीम के द्वारा फरार आरोपी अर्पित अग्रवाल को पूर्व में पकडक़र न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। इसी कड़ी में पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी निखिल कुर्रे को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा क्रिकेट मैच के दौरान  पैनल में अर्पित अग्रवाल एवं उसके अन्य साथियों को पासबुक चेक एटीएम एवं अन्य चीजों को दिया बताया गया है। उसके बदले में उसको कमीशन मिला करता था। इसमें आगे भी विवेचना जारी है। प्राप्त बैंक खातों को साइबर सेल के माध्यम से डेबिट फ्रिज कराया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!