कोरबा@M4S:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर आदिवासियों की हुई हत्या और सोनभद्र दौरे पर जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी को रोके जाने के बाद गिरफ्तार करने की घटना की कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्रीमती महंत ने अपने बयान में कहा है कि घटना को चार दिन के बाद भी उत्तर प्रदेश की सरकार इस पर किसी भी प्रकार की कड़ी कार्यवाही न कर घटना की जानकारी व पीड़ित परिवारों से मिलने जा रही श्रीमती प्रियंका गांधी सहित राजनीतिक दल के नेताओं को वहां जाने से रोका जाना यूपी सरकार की तानाशाही रवैया है जिसकी मैं कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं। श्रीमती महंत ने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर राजनीतिक दल के नेताओं को जिस तरह यूपी के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों में बर्ताव किया जा रहा है वह पूरी तरह अलोकतांत्रिक हैं। श्रीमती महंत ने कहा कि सोनभद्र की घटना दुर्भाग्यजनक है लेकिन मामले में यूपी सरकार और वहां का प्रशासन जिस तरह राजनीतिक दलों के लोगों को पीडि़त परिवारों से मिलने को रोकने का प्रयास कर रही है वह अनेक संदेहों को जन्म देता है?