कोरबा@M4S:प्रभारी मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर किरण कौशल द्वारा स्थानांतरण नीति वर्ष 2019-20 के तहत कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा के तृतीय श्रेणी संवर्ग (गैर कार्यपालिक) लिपिक, अधीक्षक (द)श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी संवर्ग के कुल 22 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सुखदेव प्रसाद आदित्य लेखापाल का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला, सुरेश कुमार पटेल लेखापाल का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा, लाखन सिंह लेखापाल का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरबा, श्रीमती मीता बनर्जी सहायक गे्रड-दो का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली, रामनारायण यादव सहायक गे्रड-दो का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोंड़ी उपरोड़ा, एम.एल.सूर्यवंशी सहायक गे्रड दो का कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा स्थानांतरण किया गया है। इसी प्रकार अधीक्षक (द) श्रेणी हरिश कुमार राठौर का आ.बालक आदि.छात्रावास स्यांग का पो.मै.अनु.जाति बा.छात्रावास पोंड़ी उपरोड़ा, ललित दलाल का प्री.मै.आदि.बा.द्वितीय योजना छात्रा.कटघोरा का प्री.मै.अनु.जन.जाति बा. छात्रावास स्यांग, अमित धीरज का प्री.मै. बालक छात्रावास नोनदरहा से प्री.मै.अनु.जनजाति बा.छात्रावास कोरबा, बालगोविंद जायसवाल का प्री.मै.आदि.बालक छात्रावास कोरबा से प्री. मै.बालक आदि.छात्रावास नोनदरहा, श्रीमती विभा द्विवेदी का प्री.मै.कन्या आदि.छात्रावास कुदमुरा से प्री.मै.कन्या पिछड़ा वर्ग छात्रावास कोरबा, सूरज सिंह का प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास सतरेंगा से प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास पसान, दयाशंकर पैकरा प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास पसान से प्री.मै.आदिवासी बालक छात्रावास चैतमा, अभय कुमार मिरी का प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास बिंझरा से प्री.मै.अनु.जाति बालक छात्रावास हरदीबाजार, हेमन्त कुमार भगत का प्री.मै.अनु.जन जाति बालक छात्रावास बेहरचुआ से प्री.मै.अनु. जनजाति बालक छात्रावास सतरेंगा स्थानांतरण किया गया है।
भृत्य मनोज कुमार तंबोली का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से आदि. बालक आश्रम अरसिंया, शिवराज सिंह कंवर का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से बालक आश्रम सपलवा, गैतराम कर्ष का कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा से आदिवासी बालक आश्रम चैतमा, परदेशी राम यादव का बालक आश्रम चैतमा से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा, समय लाल नेताम का बालक आश्रम सपलवा से कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा, गुरूदयाल तिलगाम का आदि. बालक आश्रम अरसिंया से कार्या. कलेक्टर आदिवासी विकास कोरबा और राम किशुन सोनी का आदिवासी बालक आश्रम कर्रापाली से कार्यालय परियोजना प्रशासक एकी.आदि.विकास कोरबा तबादला किया गया है।
संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानांतरित कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल के लिए तत्काल भारमुक्त करना सुनिश्चित करें साथ ही स्थानांतरित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर 30 जुलाई 2019 तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
नौ आश्रम अधीक्षकों सहित आदिवासी विकास विभाग में 22 कर्मचारियों तबादला
- Advertisement -