FLOOD:आफत की बारिश से कई गांवों का टूटा, जनजीवन प्रभावित  कटघोरा के धौराभाठा नदी पर बने पुल के ऊपर से बह रहा पानी

- Advertisement -
रबा@M4S:आसमान से आफत बरस रही है। आसमानी आफत से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिले के अंतिम छोर में स्थित बगदेवा पथरापाली में भी वर्षा का कहर देखने को मिला। यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए और कई मकानों में पानी भर गया। इसकी जानकारी रतनपुर थाना में दी गई। सूचना पर डायल 112 और थाना प्रभारी रतनपुर अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुँचे। यहां देखा गया कि कौशल्या बाई के मकान में करीब चार फिट पानी भर गया, पानी धीरे धीरे निकल जायेगा सोच कर घर अन्य सदस्यों के साथ छत में चले गए थे।यहां बाढ़ में फँसे कौशल्या पोर्ते के परिवार की 2 वृद्ध महिला एवम् 3 वर्षीय नवजात शिशु समेत परिवार को आरक्षक बसंत दास मानिकपुरी ने तत्काल पानी को पार कर सुरक्षित घर से बाहर निकाला। इनके कुछ जरूरी सामानों को भी बाहर निकाला गया।
इस दौरान बिजली आपूर्ति होने से करंट का भी खतरा था। इसके बावजूद पुलिसकर्मी ने जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाई। बताया जा रहा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से बगदेवा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जिसके कारण ग्राम कोरबी सहित कई गांव से संपर्क टूट गया है। बताना होगा कि खोन्द्रा जंगल का वर्षा जल के कारण बगदेवा पुल में जलस्तर धीरे-धीरे खतरे के निशान को छूने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बगदेवा से कोरबी जाने के लिए एक मात्र सडक़ है जिसके पुल पर करीब आठ फीट ऊपर पानी बह रहा है। बगदेवा के स्वामी दास महंत ने बताया कि घर और तीन दुकान पानी में डूब चूका है, लाखो का नुकसान हो गया।

पाली में जल सैलाब ने किया हलाकान
झमाझम हुई वर्षा ने पाली विकासखंड के विभिन्न में जमकर नुकसान पहुंचाया है। मुनगाडीह के पुराना पुल से 10 फीट ऊपर पानी बहने से हाहाकार मच गया। ग्राम पोटापानी के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा स्थित तालाब का तटबंध टूटने से आसपास खेतों में पानी भर गया। वहीं पाली मुख्य मार्ग स्थित पुराना बस स्टैंड के पास की पांच से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।दुकानदारों ने सरकार से नुकसान का आंकलन कराकर राहत राशि देने की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि दुकानों से सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। इतना तेज बहाव था कि दुकानों से भाग कर सुरक्षित जगह जाना मुनासिब समझा। पाली में तेज बारिश के कारण ग्राम धौंराभांठा, बगदेवा का पुल-पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। चैतमा के कई इलाके जलमग्न हुए हैं तो मोहल्ले और गलियों में पानी भरने से घरों के भीतर तक पानी घुसा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!