राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की टीम ने जिले में की जा रही डच रोज खेती का किया निरीक्षण

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की टीम द्वारा कटघोरा विकासखण्ड के कुमगरी ग्राम में कृषक  जय सिंह और रजनी सिंह द्वारा पॉली हाउस में की जा रही डच रोज की खेती का निरीक्षण किया गया। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से आए टीम द्वारा कृषको को प्रोत्साहित करते हुए डच रोज के अच्छे उत्पादन हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, ग्रामीण बैंक के अधिकारी एवं कृषक उपस्थित थे। गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 में कुल 40 लाख की लागत से सम्बंधित किसान के जमीन पर पॉली हाउस तैयार कर 2600 वर्ग मीटर में डच रोज खेती प्रारम्भ की गई थी। योजनांतर्गत उक्त प्रोजेक्ट हेतु बैंक द्वारा 30 लाख रुपए का लोन प्रदान किया गया है। साथ ही प्रोजेक्ट में 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ भी दिया गया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!