कोरबा@M4S:मौसम बदलते ही विद्युत विभाग की नाकामी नजर आनी शुरू हो जाती है
यह बात है कोरबा जिले के भैसमा फीडर के आसपास ग्रामीण इलाको में इन दिनों बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण काफी आक्रोश नजर आ रहे । बरसात शुरू होने से पूर्व विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया तो जाता है लेकिन जब बरसात शुरू होती तब उनकी पोल खुलनी शुरू हो जाती, ग्रामीणों का कहना है की भैसमा फिटर के अधिकारी को जानकारी लेने के लिए संपर्क किया जाता है लेकिन उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता है, वही कर्मचारियों से भी संपर्क किया गया तो उनके द्वारा अपनी सफाई देना शुरू कर देते है
भैसमा फीडर का हाल-बेहाल
तिलकेजा में बारिश, तूफान नहीं आने के बाद भी बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। यहां क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लाईट गुल हो रही है। ग्राम तिलकेजा कालमीभाठा दादर गिधोरी सहित अधिंकाश गांवों का हाल यही है। रात में कई बार अचानक बिजली गुल हो जाने के बाद सुधार के लिए विभाग दिलचस्पी नहीं दिखाता। बिजली गुल से दिक्कतें बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने बड़े ग्राम पंचायत में बिजली व्यवस्था अक्सर ठप्प रहता है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस दिशा में ध्यान नहीं देते। विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं। विद्युत विभाग के अधिकारी लोडिंग बढऩे का हवाला देकर अपना बचाव कर लेते है।