ELECTION RESULT 2019:केवल कोरबा विधानसभा में सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी मतगणना

- Advertisement -

लोकसभा क्षेत्र की अन्य सात विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी
निर्वाचन आयोग ने जारी किए नये निर्देश, कलेक्टर किरण कौशल ने दी जानकारी
कोरबा@M4S:लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कोरबा संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से मुख्यालय की विधानसभा कोरबा में ही मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से होगी बाकी सातों विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती निर्धारित समय आठ बजे से ही शुरू होगी। कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि केवल कोरबा विधानसभा में सबसे पहले आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और इसके आधे घण्टे बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू होगी।
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि केवल संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय की विधानसभा में ही ईवीएम मशीनों से मतगणना, डाक मतपत्रों की मतगणना के आधे धंटे बाद 8.30 बजे से शुरू करने के निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। मुख्यालय की विधानसभा को छोड़कर अन्य विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती निर्धारित समय आठ बजे सुबह से शुरू कर दी जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि कोरबा लोकसभा में शामिल अन्य सात विधानसभाओं कोरिया, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, मरवाही, रामपुर, पाली तानाखार और कटघोरा की ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। केवल कोरबा विधानसभा में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती 8.30 बजे से होगी। श्रीमती कौशल ने बताया कि पूरे संसदीय क्षेत्र के डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस मतपत्रों की गिनती कोरबा में होगी। यह गिनती प्रातः आठ बजे से शुरू होगी तथा कोरबा विधानसभा के ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती इसके आधा धंटा बाद 8.30 बजे से शुरू होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!