कोरबा@M4S:संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 मई से 10 जून तक सी एम ए- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि शिविर में सभी आयु वर्ग के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है. यह शिविर सुबह 06 बजे से 08 बजे तक तक संचालित होगी। इच्छुक प्रशिक्षार्थी पंजीयन हेतु कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण कोरबा अथवा कार्यालय छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन डीडीएम रोड में संपर्क कर सकते हैं।
प्रशिक्षण राज्य संघ के वरिष्ठ प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदान किए जायेंगे। यह शिविर प्रतिदिन एकेडमी में आयोजित होगी। शिविर के समाप्ति के पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।