कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित
कोरबा@M4S:लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कोरबा जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा की उपस्थिति में जिला कार्यालय कोरबा के सभाकक्ष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर कौशल ने कहा कि सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन की गतिविधि जिले में सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संचालित हो सके इस दिशा में हर स्थिति लॅा एण्ड आर्डर बनाये रखते हुए गंभीर प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में शराब दुकानों की निगरानी, अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम एवं कार्यवाही, लाईसेंस धारियों एवं बाहर के लाईसेंसी शस्त्रों की जप्ती, धारा 107/16 की कार्यवाही, निगरानी शुदा गंुुडे-बदमाश पर कार्यवाही, अवैध हथियारधारकों की पहचान एवं कार्यवाही, सार्वजनिक उपक्रम के क्षेत्रों में अवैध रूप से कालोनियों में रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की कार्यवाही, औद्योगिक क्षेत्रों में गुमटी परिसर तथा बेरियरों आदि स्थानों पर सघन जांच करने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी टीवी के माध्यम नजर रखने, अवैध गतिविधियों को रोकने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पुलिस बल, राजस्व की टीम संयुक्त निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व अधिकारी एवं पुलिस के सहयोग से अपने टाउनशिप एरिया में असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही के साथ सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कालोनी में अवैध रूप से मकान कब्जा कर निवासरत लोगों, आबंटित मकान में संबंधित व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्ति के निवासरत रहने पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने औद्योगिक एवं खदान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्रों में बाहरी तत्व न रूकें और न ही चुनाव प्रभावित कर सकें, इसके लिए लगातार कार्यवाही जारी रखें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे संयुक्त रूप से खदान एवं औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी मानकों की जांच सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि शराब दुकानों में जमा राशि को
ELECTION2019:जिले में कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही: कलेक्टर किरण कौशल
- Advertisement -