सरोज पांडेय है शेरनी, विरोधी अपने आप हो जाते हैं दूर:साय
मुख्यमंत्री ने सरोज के लिए मांगा समाज प्रमुखों से समर्थन
कोरबा@M4S:सरोज पांडेय एक शेरनी है। जैसे शेर गांव में आता है तो जानवर से लेकर दीमक भी पेड़ से झड़ जाते हैं। कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा की इस शेरनी के उतरने से विरोधी अपने आप दूर हो गए हैं।
उक्त बातें भाजपा की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष व कोरबा लोकसभा सीट प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के समर्थन में समाज प्रमुखों से मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कही। उन्होंने सरोज पांडेय के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों के साथ रात्रि भोज भी किया। उन्होंने सादगीपूर्ण ढंग से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में समर्थन मांगा। श्री साय ने सभी समाज के प्रमुखजनों से कहा कि कोरबा की जनता बहुत सौभाग्यशाली है। जो सुश्री सरोज पांडेय जैसा योग्य प्रत्याशी मिला है। श्री साय गुरुवार को कोरबा के समाज के प्रमुखों के साथ संवाद करने कोरबा पहुंचे। होटल जश्न रिसॉर्ट में सीएम श्री ने 50 से ज्यादा समाज के प्रमुखों और विभिन्न संगठनों के साथ आत्मीय संवाद किया। मंच पर सीएम विष्णुदेव साय, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का सभी समाज के प्रमुख जनों ने स्वागत किया। सीएम श्री साय ने सभी का अभिवादन सहर्ष स्वीकार किया। सीएम ने कहा कि 4 सीटों पर मतदान हो चुका है, शेष सीटों पर 7 को मतदान होगा। सभी 11 सीटों पर हम जीतने जा रहे हैं। सीएम श्री साय ने कहा ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी देश के गरीबों की चिंता दिन रात करते हैं। श्री साय ने कहा की पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में मुझे भी काम करने का अवसर मिला था। श्री मोदी हर वर्ग की चिंता करते हैं। उनके काम करने की ललक को मैंने नजदीक से देखा है। इस अवसर पर मंच पर जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन, युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र देवांगन, वैभव शर्मा, विशाल सचदेव समेत अन्य अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने दी डीएमएफ भ्रष्टाचार की कालिख
उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि मोदी की गारंटी और सीएम श्री साय जी के सुशासन पर प्रदेश की जनता को पूरा भरोसा है। सीएम श्री साय ने मोदी जी की गारंटी को सिर्फ तीन महीने में ही पूरा कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। सीएम श्री साय ने सभी 11 सीटों को जीतने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने कोरबा के विकास के लिए डीएमएफ दिया और कांग्रेस ने कोरबा को कोयले के कमीशन की कालिख दी। कोरबा की जनता को इस बार प्रखर और राष्ट्रीय नेतृत्व के रूप में सुश्री सरोज पांडेय जैसा प्रत्याशी मिला है जो की गौरव की बात है।
इन समाज, संघ और संगठन के प्रमुख हुए संवाद में शामिल
सीएम श्री साय के साथ संवाद में कायस्थ समाज, अग्रवाल सभा, राठौर समाज, सतनामी समाज, देवांगन समाज, चंद्रा समाज, कुर्मी समाज, जैन मिलन समिति, पटेल सभा, राठिया समाज, साहू समाज, गुजराती समाज, सिख समाज, ईसाई समाज, मेमन जमात, कायस्थ समाज, अधिवक्ता संघ, श्रीवास (नाई), पटेल समाज, राठिया समाज, पूर्वांचल विकास समिति, महेश्वरी समाज, मानिकपुरी समाज, जैन समाज, देवांगन समाज, साहू समाज, यादव समाज, पूज्य सिंधी समाज, राजपूत क्षत्रीय समाज, राठौर समाज, गुजराती समाज, कच्छ पाटीदार समाज, विश्वकर्मा समाज, सुदर्शन समाज, चौपाटी निहारिका, मारवाड़ी ब्राम्हण विकास समिति, जेसीआई कोरबा सेंट्रल, रोटरी क्लब, केशरवानी समाज, मेडिकल एसोसिएशन, परशुराम ब्राम्हण समाज, सर्ववादी जायसवाल, छग कलार महासभा, जनजाति गौरव समाज, नेपाली समाज, पंजाबी बिरादरी, सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज, उद्योग समाज, भूमिहार ब्राम्हण समाज, स्वर्णकार समाज, वैश्य समाज, बरेठ समाज, बंगाली समाज, सर्वब्राम्हण समाज, राईस मिल एसोसिएशन, ट्रक आॅनर एसोसिएशन, दर्री रोड व्यापारी संघ, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, छग कलार महासभा, बिंझवार समाज, आदिवासी शक्तिपीठ, आईएमए, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम मित्रमंडल, वस्त्रकार समाज, कसौधन वैश्य समाज, केंवट समाज, कुर्मी कल्याण समिति, मैथिली समाज, सहित अन्य समाज संगठन, संघ के पदाधिकारी व समेत सभी अन्य समाज के प्रमुखजन उपस्थित रहे।