कोरबा लोकसभा क्षेत्र का ट्रिपल इंजन से होगा विकास: सरोज पांडेय

- Advertisement -

चाय पर हुई चर्चा, लोकसभा क्षेत्र के विकास की कार्ययोजना को लेकर की गई चर्चा
कोरबा@M4S: केन्द्र में भाजपा की सरकार और राज्य में भाजपा की सत्ता है। लोकसभा चुनाव में विजयी होने पर कोरबा लोकसभा क्षेत्र में ट्रिपल इंजन की मदद से विकास कार्य किए जाएंगे। क्षेत्र में इस तरह विकास होगा कि कोरबा लोकसभा विकसित लोकसभा में गिना जाएगा।
उक्त बातें भाजपा की राष्टÑीय उपाध्यक्ष व कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने गुरुवार की सुबह चाय पर चर्चा के दौरान मेनरोड कोरबा स्थित संत कंवर राम उद्यान में कही।
यहां उपस्थित आमजन मानस ने उनका आत्मीय स्वागत किया। लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा पर्व हो और उस पर कोई चर्चा ना हो यह भला कहां संभव है। ऐसे अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय का सबके बीच आना बड़े हर्ष की बात रही।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के अनुरूप ‘चाय पर चर्चा’ नामक इस कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने स्वयं अपने हाथों से चाय बनाकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों को चाय पिलाई । इसी के साथ उन्होंने आमजन मानस को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया और कोरबा लोक सभा में चहुंमुखी विकास के लिए अपनी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में आम और खास लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!