राज्य अंडर 17 ओपन व गर्ल्स फीडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप में परी ने किया कमाल

- Advertisement -

कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 17 ओपन व गर्ल्स फीडे रेटिंग चेस चैंपियनशिप का समापन भिलाई के सेक्टर 5 स्थित आंध्रा भवन में हुआ। राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी की विशेष उपस्थिति में समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेश जैन थे।
मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में शतरंज का विशेष महत्व है। शतरंज खेलने से दिमाग के सोचने समझने की की क्षमता में वृद्धि होती है। बॉयज कैटेगरी में प्रथम शुभांकर बामलिया रायपुर, द्वितीय गगन साहू रायगढ़, तृतीय प्रभमन सिंह मल्होत्रा,चतुर्थ प्रशांत ध्रुवंशी बिलासपुर। गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम परी तिवारी कोरबा, द्वितीय राशि वरुणकर राजनांदगांव, तृतीय अदिति आदित्य रायपुर। बॉयज कैटेगरी में बेस्ट बस्तर का पुरस्कार रिआंश कुमार चटर्जी व गर्ल्स केटेगरी बेस्ट बस्तर गर्ल्स का पुरस्कार अलंक्रुता मोहराना को मिला।स्पर्धा में इनामी राशि कुल 40000 रुपए रखी गई थी। खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व नगद राशि इनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 152 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। विजेता खिलाडिय़ों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस स्पर्धा के दोनों वर्गों से 2-2 खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!