प्रेसवार्ता में लगाए गंभीर आरोप, सूक्ष्म जांच की मांग
कोरबा@M4S:नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी संजय तिवारी अपने रिश्तेदार विजय लक्ष्मी को सुपरवाईजर बनाने के लिए मुझे प्रताडि़त किया जा रहा है। हाजिरी लेना भी बंद कर दिया गया है। उक्त गंभीर आरोप संजय तिवारी पर प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारवार्ता के दौरान विकासनगर कुसमुंडा निवासी सपना बनवाले ने लगाया है। सपना बनवाले का कहना है कि मामले में उसने शिकायत की है। शिकायत की सूक्ष्म जांच कराई जाए। श्री तिवारी द्वारा समय-समय पर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता रहा है। सेंटर में 2021 में गौठान खुला था जहां स्वच्छता दीदी काम नहीं करना चाहते, क्योंकि छुट्टी लेट होती थी। कचरा लेकर एरिया से आते थे, छटिंग करते थे। खाना खाते-खाते 1.50 बज जाता था फिर गौठान में काम करते थे, तो छुट्टी लेट होती थी। इस दौरान नगर निगम आयुक्त रहे एस जयवर्धन से मिलने भी गए थे फिर उनके सेंटर में काम बंद हो गया। शासन की जो योजना थी उनके निगम के द्वारा बोला गया कि काम करवाना पड़ेगा। जिस पर स्वच्छता दीदियों ने कहा कि कोई एक काम कराया जाए। 3 अप्रैल 2024 को उन्हें दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने नोटिस दिया गया था। आदेश के परिपालन में दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुई। सभी दस्तावेजों को छिनकर अपने पास रख लिया गया और पावती मांगा गया, जब उसने पावती मांगा तो एक-दो दिन में लेने की बात कही गई, जिसे आज तक नहीं दिया गया है। सपना ने आरापे लगाया है कि उनसे लिए गए दस्तावेजों में जबरन हस्ताक्षर ले लिया गया है। दस्तावेजों काटछांट कर फंसाया जा सकता है। उनका कहना है कि झूठा शिकायत पत्र लिखवाकर उसे काम से निकलवा जा रहा है। वे इस कार्य में रिश्तेदार विजय लक्ष्मी को रखना चाह रहे हैं। मामले में उसने सूक्ष्म जांच की मांग की है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी पर रिश्तेदार को सुपरवाइजर बनाने प्रताड़ना का आरोप
- Advertisement -