कोरबा लोकसभा विजय हेतु भाजपा महिला संपर्क लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न
कोरबा@M4S:भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा महिला संपर्क समिति की लोकसभा स्तरीय बैठक कोरबा में आयोजित की गई । इस बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा के महिला संपर्क प्रमुखों एवं विधानसभा प्रभारी ने भाग लिया ।
उपरोक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चुनावी समर में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए प्रचार प्रसार में महिलाओं की भूमिका तय करने पहुंची लोकसभा क्लस्टर महिला मोर्चा प्रभारी हर्षिता पांडे ने कहा की महिला संपर्क अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है, इसी क्रम में 8 विधानसभा की महिला नेत्रियाँ कोरबा पहुंची थीं और सभी ने सरोज पांडेय को सर्वाधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया है ।
चरणदास महंत के द्वारा मोदी के लिए दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि उनके इस तरह के बयान से आम जनता रुष्ठ है इस चुनाव में हमारी महिला शक्ति इनको धूल चटाकर सरोज दीदी को सांसद चुनकर दिल्ली भेजेंगी, कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी से बचपन में जो सीखा सुना वो बात याद आती है की विनाश काले विपरीत बुद्धि ये कहावत अब कांग्रेसियों पर फिट बैठ रही है कांग्रेस का विनाश तय है इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है ।
लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित महिला मोर्चा कोरबा लोकसभा की इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार व महिला संपर्क की कलस्टर प्रभारी हर्षिता पांडे, भरतपुर विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंपा देवी पावले, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष व महिला संपर्क की लोकसभा प्रभारी वैशाली रत्नपारखी, महिला संपर्क की लोकसभा प्रभारी व पार्षद ऋतु चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमा भारती सराफ,संजू देवी राजपूत,मीना शर्मा, ललिता डिक्सेना,रेणुका राठिया, प्रतिमा सोनवानी, विभा नहरेल,प्रतिमा पटवा,सरोज यादव, अनीता तिवारी, धर्मलता राजवाड़े,स्नेह लता पटेल, देवकी साहू,द्रौपदी वर्मा,हीराबाई,अर्चना रुणीझा, स्नेहलता विश्वकर्मा,स्वाति कश्यप,उमा शुक्ला, कमला किंडो, अनीता देवी पटेल,मधु राठौर,मीना सिंह, इंदू सिंह,मीरा जायसवाल, मीनू पटेल,मीरा यादव,तृप्ति सरकार,उर्वशी राठौर,धनश्री अजय साहू,संतोषी चंद्रा, मीरा पाव, रामकली, कुमारी रेखा श्रीवास सहित महिला मोर्चा की अन्य कार्यकर्ता बहने उपस्थित रही ।