कोरबा@M4S:गर्मी के दस्तक के साथ ही कृत्रिम समुद्री लहरों का लुफ्त लोग को मंगलवार से उठा सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। नगर निगम ने इसके लिए शुल्क निर्धारित किया है। सीएसईबी चौक के पास स्थित विवेकानंद उद्यान-अप्पू गार्डन में स्थित वेव पूल मंगलवार से आमजन के उपयोग के लिए नगर निगम की ओर से खोला जा रहा है। वेव पूल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार शुक्रवार व रविवार को संचालित होगा। लोगों की सुविधा के लिए दो पालियों में संचालित की जाएगी। पहली पाली में सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक केवल परिवार व महिलाओं वेव पूल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में 1.130 बजे से दोपहर एक बजे तक पुरुषों के लिए खोला जाएगा।बताया जा रहा है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मंगलवार से पुन: वेव पूल का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। लुफ्ट उठाने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके लिए नगर निगम ने महिला व पुरुषों के लिए 75 रुपए एवं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया है। टिकट लेने के बाद कर्मचारियों की ओर से वेवपूल पर प्रवेश दिया जाएगा।