जिले के मसीही समाज ने धूमधाम से मनाया ईस्टर पर्व

- Advertisement -

 

सभी चर्चों के विशेष आराधना में दिया गया यीशु मसीह के पुनरुत्थान का संदेश

कोरबा@M4S:कोरबा जिले भर के मसीही समाज ने आज धूमधाम से यीशु मसीह के पुनरुत्थान पर्व ईस्टर का आयोजन किया एवम विशेष आराधना में अपने आराध्य के वचनों को स्मरण किया । समस्त मेनोनाइट चर्च , समस्त आई पी सी चर्च , समस्त कैथोलिक चर्चों , प्रार्थना भवन कोरबा आईटी आई , कोसाबाड़ी निर्मला चर्च कम्यूनिटी चर्च आदि समेत सभी चर्चों में इस ईस्टर के पर्व में विशेष आराधना एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया ।

विभिन्न चर्चों में पादरियों , फादर एवं पासबानों ने मसीही धर्मशास्त्र से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान के संदेश का वाचन किया एवम इस संबंध में समस्त ऐतिहासिक घटनाओं का वर्णन किया । जिले मुख्यालय के साथ साथ आस पास के दीपका , कटघोरा बांकी कुसमुंडा पाली बालको आदि दूरस्थ क्षेत्रों की कालिसयाओं में भी इस दिन विशेष आयोजन किया गया ।

क्यों मनाते हैं ईस्टर संडे?
पहली शताब्दी में जन्मे प्रभु यीशु मसीह प्रेम, शांति और सेवा के प्रतीक थे। तत्कालीन रोमन साम्राज्य को ये बात रास नहीं आई इसलिए दुनिया को प्रेम और करुणा का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को धार्मिक कट्टरपंथियों ने सूली पर चढ़ा दिया। जिस दिन प्रभु यीशु को सुली पर चढ़ाया गया उस दिन शुक्रवार था। जब प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया तो उनके अनुयाई निराश हो गए और उनके बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे के रूप में मनाने लगे। हालांकि इसके तीन दिन बाद यानी रविवार को प्रभु यीशु फिर से जीवित हो उठे। इसके बाद उनके अनुयाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद से ही मसीही धर्म अस्तित्व में आया एवं प्रभु यीशु मसीह के शिष्य यीशु मसीह के जीवित होने का प्रचार करते हैं । एवं उनके पुनरुत्थान दिवस को विश्व भर के मसीही अनुयायियों में ईस्टर के पर्व के रूप में मनाया जाता है ।

चुनावी प्रत्याशियों ने भी चर्च पहुंचकर दी ईस्टर की बधाई .

ईस्टर के इस पर्व में चुनावी तैयारियों के अनुरूप ही भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने भी विभिन्न कलिस्याओं में पहुंचकर क्षेत्र के मसीही जनों को ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं दी एवं सभी आम जनमानस की अमन शांति के लिए प्रार्थना में हिस्सा लिया । जाहिर है की लोकसभा चुनावों प्रत्याशी भी विभिन्न समुदायों से जुड़ने का कोई भी अवसर छोड़ना नहीं चाहते हैं ।

ईस्टर विश्व भर में शांति के नए सवेरे का संदेश देता है – सिमोन फ्रांसिस

आल छत्तीसगढ़ क्रिस्चियन कम्यूनिटी कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष सिमोन फ्रांसिस ने बताया की ईस्टर का पर्व सभी ईसाई विश्वासियों द्वारा मनाया जाने वाला त्यौहार है इसमें मसीही समुदाय वैश्विक अमन– शांति मेल–मिलाप एवं आत्मिक– सामाजिक उन्नति के लिए प्रार्थना करते हैं । इस दिन विशेष आराधना एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया जाता है । प्रभु यीशु मसीह का संदेश था की पूरा विश्व सत्य को जाने एवम सत्य का अनुसरण करे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!