संवेदना संस्था की संवेदना से पहाड़ी कोरवा को मिली होली की खुशी

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: संवेदना संस्था जिला कोरबा के पहाड़ी कोरवा आदिवासी के लिए होली त्योहार के अवसर पर उनके बीच सामग्री होली के पिचकारी,गुलाल,बाजा, मुखौटा, टोपी एवं मिठाई एवं कपडे के वितरण करने लेमरू के बाजार गए जहाँ पर पहाड़ी कोरवा एवं गांव वालो को सामग्री वितरण करने के पश्चात जाम भाटा, जामपानी,कोरिय कदम झरिया,गढ़ उपरोड़ा से सतरेंगा होते हुए कोरबा पहुचे जो गांव हमको मिलते गए

उस गांव पर होली की सामग्री मिठाई और कपड़े को वितरण करते हुए 6:00बजे कोरबा पहुंचे और जो गुलाल बच गए थे उसको हमने बस्ती पर वितरण किया
इस सामाजिक नेक कार्य के लिए संवेदना परिवार के अध्यक्ष और संस्थापक श्रीजीत नायर,दीपक कश्यप देवा बंजारे, रविकांत शुक्रला जी, प्रवीण रेदास का बहुत बड़ा योगदान रहा और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग देने वाले नीरज अवस्थी भूपेंद्र कोठारी पल्लवी मैडम नीलम, संजीव,भोला श्रवण,चट्टान सिंह लोगो ने सहयोग किया

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!