पाली महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल करेंगे शुभारंभ

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरबा जिले में चार एवं पांच मार्च को पाली महोत्सव का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ांगन पाली में किया गया है। इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।,
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कोरबा प्रवास पर आएंगे,४ मार्च को जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ,५ मार्च को सी एम भूपेश बघेल और विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत समापन समारोह में शामिल होंगे.
चार मार्च को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोपहर दो बजे से चार बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, मंगल सिंह द्वारा मुरली वादन, माध्यमिक शाला पाली द्वारा पंथी नृत्य, कुणाल दास द्वारा तबला वादन, एकलब्य विद्यालय छुरीकला एवं पब्लिक स्कूल पाली द्वारा स्कूली कार्यक्रम, थिरमनदास छत्तीसगढ़ महतारी का कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार शाम 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक कुमारी प्रिया श्रीवास्तव द्वारा संगीत कलायें, नासिर एवं निंदर सुफियाना म्यूजिकल गु्रप की प्रस्तुति, धन्नूलाल साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृति कार्यक्रम और रिखी क्षत्रिय भिलाई द्वारा लोक रागिनी की प्रस्तुति दी जायेगी।
इसी प्रकार पांच मार्च को दोपहर दो बजे से चार बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेदांगी चतुर्वेदी द्वारा कत्थक नृत्य, यशवंत वैष्णव कोरबा द्वारा तबला वादन, जी.आर.महिलांगे द्वारा अचरा के छईया, सुदिन दास रंगमहल म्युजिकल गु्रप के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके उपरांत शाम 4.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा नृत्य नाटिका, अनीस म्यूजिकल गु्रप द्वारा आर्केस्ट्रा, सीमा कौशिक लोकमंच रायपुर द्वारा गायन और पंपू चंद्राकर बालोद द्वारा लोक सरगम प्रस्तुत किया जायेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!