‘खिड़की खोलकर…’ पड़ोसी कपल की इस आदत से परेशान महिला, पहुंच गई पुलिस थाने

- Advertisement -

बेंगलुरु(एजेंसी):बेंगलुरु में बुधवार को एक महिला ने अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। दरअसल महिला ने दावा किया कि वो जिस घर में रहती हैं, उस घर के सामने एक नवविवाहित कपल रहते हैं जो खिड़की खोलकर यौन संबंध बनाते हैं। पीड़ित द्वारा बेंगलुरु के गिरिनगर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस शिकायत दर्ज की गई है।

महिला ने आगे कहा कि कपल बेड रूम की खिड़की खोलकर यौन संबंध बनाते हैं, जिससे वो परेशान हो चुकीं हैं, 44 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि  जब उन्होंने इस बात की शिकायत नवविवाहित कपल से की तो उल्टा उन लोगों  ने उन्हें धमकी दी।

दंपती ने पीड़िता को दी धमकी

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता का घर आरोपी जोड़े के घर के बगल में स्थित है। दंपति का शयनकक्ष शिकायतकर्ता के घर के दरवाजे के ठीक सामने है।

पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ने उससे यौन उत्पीड़न और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इसके अलावा, जिस इमारत में यह दंपती रहते हैं, उसके मकान मालिक और उसके बेटे ने भी उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया है।

पुलिस ने आईपीसी के तहत मामला किया दर्ज

पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला की गरिमा का अपमान) और 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!