कोरबा@M4S:केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने का हवाला देकर कई तरह की गोपनीय जानकारी मांगने के साथ-साथ लिंक भेजकर ओपन करने अथवा भेजे गए ओटीपी को हासिल कर ठगी की कोशिश हो रही है। इस तरह के सायबर अपराध से लोगों को सजग रहने की जरूरत है।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के एक सदस्य के द्वारा खुद को आवास विकास योजना का हेड अधिकारी बताकर लोगों से फोन पर आधार कार्ड और बैंक पासबुक का नंबर मांगा जा रहा है। वे लोगों को फोन करके कहते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ढाई लाख रुपए आपको प्रदान किया जाना है और इसके लिए अपना आधार कार्ड व बैंक पासबुक का नंबर दें। इसके द्वारा यह भी कहा गया कि चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है,जिसके बाद पैसा नहीं मिल पायेगा, रोक लग जायेगी इसलिए यह राशि प्राप्त करने के लिए आज का ही समय है। संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा व्हाट्सअप में जानकारी देने-लेने से मना किया जाकर मैसेज अथवा सीधे नम्बर नोट कराने की बात कही जाती है। सोचने वाली बात यह है कि यह शख्स अपना नम्बर ब्लॉक नहीं करता बल्कि चालू रखता है व फोन का जवाब भी देता है जिससे कि मकान के जरूरतमंद लोग इसे सही समझ कर झांसे में आ जाएं। अमूमन ठगी से जुड़े लोगों के नम्बर आप स्वयं कॉल बैक कर नहीं लगा पाते हैं जबकि ठग आपसे बात कर सकते हैं।
ALERT! पीएम आवास के नाम पर ठगी का हो रहा प्रयास अनजान लोगों से जानकारी शेयर करना पड़ सकता है भारी
- Advertisement -