कोरबा@M4S:साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत सोमवार 11 मार्च को 11 बजे से अधिग्रहित ग्राम के ग्रामीणों ने हरदीबाजार दीपका बाईपास और हरदीबाजार से कोरबा जाने मुख्य मार्ग अमगांव पंचायत के कार्यालय के पास अमगांव के ग्रामीणों ने ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के समर्थन से सराईसिंगार चौक पर सड़क पर पंडाल लगाकर अपने बसाहट में मूलभूत व सर्वयुक्त सुविधा शेष बचे अमगांव के मुआवजा, रोजगार, दर्राखांचा के नापी किए हुए मूल्यांकन की पावती और मुआवजा को सार्वजनिक जानकारी करने सहित अमगांव के बेरोजगार नौजवानों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार के मामले को लेकर सराईसिंगार चौक पर 6 घंटे चक्काजाम कर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों की मांग करने लगे एसईसीएल के अधिकारी सुरेश चौधरी, हरदीबाजार नायब तहसीलदार रामेश्वर सोनी, थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने ग्रामीणों को समझाइए देते हुए पाली एसडीएम और गेवरा मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक व मीटिंग कर समस्याओं का समाधान का किया वादा तब जाकर चक्काजाम आंदोलन को स्थगित किये ।
हरदीबाजार नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसईसीएल के अधिकारी ने ग्रामीण और ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारी के साथ अमगांव के बसाहट मुआवजा रोजगार वैकल्पिक रोजगार से संबंधित वार्ता किया गया इस संबंध में आज 12 मार्च मंगलवार को एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के सभागार में पाली एसडीएम और गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक करने की ग्रामीणों को वादा किया है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से बसाहट मुआवजा रोजगार और अन्य मांगों को लेकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन एसईसीएल प्रबंधन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारी उदास बिन बनाकर आंख मूंद कर बैठे हैं ।
SECL वार्ता करने से मुखरे, आक्रोशित ग्रामीणों ने फिर से किया चक्काजाम
ऊर्जाधानी संगठन के समर्थन से 11 मार्च सोमवार को अमगांव के बसाहट मुआवजा रोजगार और वैकल्पिक रोजगार को लेकर 6 घंटे प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया था जिस पर अधिकारियों ने पाली एसडीएम और एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक से समस्याओं से संबंधित वार्ता करने का वादा किया था लेकिन अपने वादे से मुकरते हुए मीटिंग व बैठक आहुति नहीं कराया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह फिर से 11 बजे से लगातार चक्काजाम आंदोलन में डटे हुए हैं अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन से मांग कर रहे हैं मांग पूरी नहीं हुई तो यह हड़ताल चलता रहेगा अभी तक प्रेस जानकारी देते हुए कोई अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता करने संपर्क नहीं किए हैं और ग्रामीण अपने आंदोलन में डटे हुए हैं ।
अमगांव के मसले को लेकर कटघोरा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल जायज मांगों के समर्थन में ग्रामीणों के साथ चक्काजाम आंदोलन का समर्थन करते हुए बसाहट मुआवजा रोजगार व वैकल्पिक रोजगार तत्काल मांगों को पूरा करने के लिए एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी से कर रहे हैं ।