राज्य के पहले एडवेंचर बेस का राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ ने किया उद्घाटन

- Advertisement -

 

कोरबा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला, भाठापारा में किया गया है तैयार

कोरबा@M4S: किसी भी सरकारी स्कूल में बनाए गए प्रदेश के पहले एडवेंचर बेस का भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने उद्घाटन किया। यह बेस सामुदायिक सहयोग से कटघोरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, भाठापारा में तैयार किया गया है।

सोमवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव का कोरबा जिला आगमन हुआ। इस दौरान आयोजित समारोह में डा. यादव ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला, भाठापारा पूरे राज्य में एक उदाहरण बन गया है। उन्होंने इस प्रयास के लिए फ्लॉक लीडर फिरोजा खान की सराहना की। डा. यादव ने कहा कि राज्य में प्राथमिक विद्यालयों में कब, बुलबुल तथा रोवरिंग व रेंजरिंग की गतिविधियों पर फोकस किया जाएगा। पूरे प्रदेश में स्काउट आंदोलन में गुणवत्ता लाने का काम होगा। राज्य मुख्य आयुक्त ने कोरबा की स्काउट गाइड टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जिला न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी रचनात्मक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। समारोह में उपस्थित समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि द्वय राजेश यादव, अनिल यादव, जिला आयुक्त द्वय डा. फरहाना अली, विवेक लांडे ने भी अपनी बात रखी। जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिले की गतिविधियों से अवगत कराया। संचालन सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) पुष्पा शांडिल्य एवं आभार फ्लॉक लीडर फिरोजा खान ने व्यक्त किया। समारोह में प्राचार्य द्वय सीमा भारद्वाज, आरजेबी आनंद, डीओसी (गाइड) उत्तरा मानिकपुरी, कोरबा ब्लॉक सचिव एमएल यादव, सुरेन्द्र सोनी, गाइडर आशा लता कौशिक, फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे, रेंजर लीडर शशिकला सोनी, बसंती पटेल, रोवर लीडर राजीव साहू, पंकज साहू, जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा, प्रधानपाठक द्वय फूल कुमारी केरकेट्टा, राघवेन्द्र राठौर, एफएल रात्रे आदि की मौजूदगी रही।

गोल्डन एरो अवार्ड के प्रतिभागियों का किया सम्मान

राज्य मुख्य आयुक्त डा. सोमनाथ यादव ने गोल्डन एरो अवार्ड प्राप्त करने वाले कब, बुलबुल को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पुष्प गुच्छ से उनका सम्मान किया। गोल्डन एरो प्राप्त करने वाले कब, बुलबुल शासकीय प्राथमिक शाला, ग्राम कचांदी के छात्र हैं। इसके पूर्व बुलबुल ग्रिटिंग्स के जरिए राज्य मुख्य आयुक्त की अगुवानी की गई।

एडवेंचर बेस में यह है खास

शासकीय प्राथमिक शाला, भाठापारा में स्काउटिंग तकनीक से प्राथमिक शाला के छात्रों के लिए एडवेंचर बेस तैयार किया गया है। यहां टायर वॉल, टायर टनल, टायर चिमनी, टायर फुट स्टेप, बैलेंसिंग, मंकी क्रॉलिंग बनाया गया है। एडवेंचर बेस का निर्माण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला युवा समिति के अध्यक्ष पप्पू चन्द्रा के नेतृत्व में रोवर चेतन देवांगन, खिलेश्वर, रोशन, इंद्रजीत द्वारा किया गया है। एडवेंचर बेस सहित विद्यालय के अन्य कार्य बूमिंग बुल्स फाउंडेशन के सहयोग से किए गए हैं। बूमिंग बुल्स फाउंडेशन का संचालन अनीस सिंह ठाकुर एवं जय नायर द्वारा किया जाता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!