कोरबा@M4S:छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम राज्य स्तरीय रेफरी एवं कोच सेमिनार का आयोजन कोरबा जिले के छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किक बॉक्सिंग अकैडमी में संपन्न हुआ। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया की किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन आप किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन के रूल्स एवं रेगुलेशंस के आधार पर ही देश में किक बॉक्सिंग खेल खेला जाता है। वाको किक बॉक्सिंग को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता मिलने के पश्चात राज्य में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया। दिनांक 15 फरवरी से 17 फरवरी तक आयोजित तीन दिवसीय रेफरी एवं कोच सेमिनार में राज्य के रायपुर धमतरी बिलासपुर मुंगेली दुर्ग कुंडा गांव जगदलपुर एवं कोरबा सहित विभिन्न जिलों के प्रशिक्षणार्थियों को किक बॉक्सिंग की विभिन्न विधाओं प्वाइंट फाइटिंग,लाइट कांटेक्ट, किक लाइट, फुल कांटेक्ट, लोकिक, के वन तथा म्यूजिकल फॉर्म्स के तकनीक से अवगत कराया गया। किक बॉक्सिंग के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के रेफरी एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारियां प्रदान की गई की गई। सफल प्रशिक्षाथियो को राज्य स्तरीय रेफरी जज डिप्लोमा प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त आयोजन में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कोसले,दीपक प्रसाद,आकाश गुरु दीवान,रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, अंतरराष्ट्रीय रेफरी देव सागर साहु, पूजा पांडेय, नेशनल रेफरी महेश देवांगन, जुनेद आलम प्रशिक्षक आदि के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त सेमिनार के समापन अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि देवेंद्र पांडे पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा, सुरेश क्रिस्टोफर सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन, मनीष शर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 4, क्रीड़ा भारती के जिला संयोजक बलराम विश्वकर्मा, जिला खेल अधिकारी आरके साहू ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में जुनेद आलम,रितेश शाह,कपिल पटेल, रंजना तिर्की, जया कुंडू, अशोक साहू, प्रभात साहू, रमेश साहू, वीर नारायण सिंह, ममता प्रजापति अपना सहयोग प्रदान किया।
राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग रेफरी सेमिनार सम्पन्न
- Advertisement -