केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मंच ने 23फरवरी को मनाया ” काला दिवस “

- Advertisement -

कोरबा@M4S:केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मंच ने 21 फरवरी 2024 को केंद्रीय स्तर पर बैठक करके किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन करने साथ ही उनके द्वारा उठाये गये मांगों पर केंद्रीय सरकार के अड़ियल रूख पर एतराज जताते हुए केंद्रीय श्रम संगठनों ने देश के सभी शहरों मे 23फरवरी को ” काला दिवस ” आयोजन करने का आह्वान किया है इस क्रम मे एटक श्रम संगठन ने कोरबा मानिकपुर चौकी के पास मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर आवागमन को काफी देर तक रोक कर विरोध दर्ज किया है इस संबंध मे एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज का विरोध प्रदर्शन सिर्फ सांकेतिक था हम केंद्र सरकार को यह कहना चाहते है कि देश भर के किसान संगठन ने जिन मसलों को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा है उनके मांगों पर सरकार बातचीत करे और कोई समाधान निकालने का प्रयास करे इसी के साथ ही मजदूर संगठनों ने भी जिन मांगों को बार-बार उठाया है उनका भी केंद्रीय सरकार बीच का रास्ता निकाल कर निराकरण करें उन्होंने अंत मे कहा कि किसान संगठन और मजदूर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व से फौरन बात कर कोई हल निकालने का कोशिश करे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!