चेतावनी: सभी बेरोजगारों को रोजगार में नियोजित नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन: विनोद तुलेश्वर कुश
गेवरा/दीपका@M4S:साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा परियोजना से प्रभावित ग्राम नराईबोध भठोरा भिलाई बाजार धरमपुर रलिया अमगांव सराईसिंगार के बेरोजगार ग्रामीणों ने रोजगार की मांग पर एसईसीएल गेवरा परियोजना के खदान में 19 फरवरी सोमवार को खदान में घुसकर घंटों प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों से रोजगार की मांग किया गया था इस पर प्रबंधन व कंपनियों के द्वारा कहा गया था कि 20 फरवरी मंगलवार को रोजगार की शुरूआत किया जाएगा और एक हफ्ते के भीतर सभी बेरोजगारों को कंपनियों में रोजगार में नियोजित जल्द ही कर लिया जाएगा लेकिन एसईसीएल प्रबंधन व कंपनी के अधिकारियों ने अपने वादे से मुकर गए बेरोजगार ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और 21 फरवरी बुधवार को बेरोजगार ग्रामीण सुबह 8 बजे से खदान में धमक गए 2 बजे तक तकरीबन 6 घंटे प्रदर्शन के बाद एसईसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारियों ने चार बेरोजगारों को नियोजित करने की पहल किया गया तब जाकर आंदोलन को स्थगित किया और कहा गया जब तक सभी बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार नहीं दे देती तब तक आंदोलन व संघर्ष जारी रहेगा ।
विनोद कुर्रे तुलेश्वर बैरागी कुश बंजारा ने बताया कि कई दफे गेवरा खदान में बेरोजगारों की रोजगार की मांग को लेकर खदान को बंद किया गया है तीन दिन पहले भी खदान को बंद किया गया था और प्रबंधन व कंपनी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि मंगलवार से कंपनियों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू किया जाएगी तथा एक हफ्ता के भीतर सभी बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में नियोजित कर लिया जाएगा लेकिन बार-बार अपने आश्वासन वादे से गुमराह व धोखा दिया है जिसे लेकर खदान में प्रदर्शन किये हैं इस बात पर प्रबंधन व कंपनी गंभीरता से नहीं लिये तो खदान में उग्र आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।