कोरब@M4S:वन विभाग ने ग्रामीणों से मजदूरी करवाने के बावजूद उनका मेहनताना अब तक नहीं दिया है ।इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर और वन अधिकारियों से की है
पसरखेत परिक्षेत्र क्षेत्र के आश्रित ग्राम चूही दोहा में वन विभाग ने दर्जनों ग्रामीणों से गांव के बॉसबाड़ी में 1 साल पहले मजदूरी कराई। मजदूरी करने के बाद अब तक उनका मेहनताना नहीं मिला है। ग्रामीण इसे लेकर वन विभाग के दफ्तर का चक्कर काटते रह गए। इस मामले की शिकायत कलेक्ट्रेट जनदर्शन में की गई थी। लेकिन उनका मेहनताना नहीं मिल पा रहा है। उसे लेकर पीड़ित ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की और सर्व सम्मति से निर्णय लेते पसरखेत की रेंजर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिवस के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन का रुख अपनाते धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है,वन विभाग के अफसरों का यह कोई पहला कारनामा नहीं है, इससे पहले भी ग्रामीणों से मजदूरी करा उनका मेहनताना देना भूल जाते हैं ग्रामीणों को इसे लेकर दर-दर भटकना पड़ता है।
ग्रामीणों को मजदूरी देने में वन विभाग कर रहा आनाकानी
- Advertisement -