ऑफिसर ने कहा कल से कंपनियों में होगा भर्ती, नहीं हुई भर्ती कल 10 बजे फिर से करेंगे खदान बंद
कोरबा@M4S:साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड मेगा परियोजना गेवरा क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की मांग को अनदेखी व झूठा आश्वासन तकरीबन आठ माह से प्रभावित बेरोजगारों को एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा रोजगार दिलाने के लिए बहाने बाजी करते आ रहे हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा और आज सुबह 8:30 बजे से 1:30 बजे तक सैकड़ो ग्रामीणों ने गेवरा खदान में घुसकर लगे कोयला व मिट्ठी के काम में परिवहन को रोक दिया कलिंगा रुंगटा के जे सिंह कंपनियों के परिवहन गाड़ियों के पहियों को 5 घंटे प्रदर्शन करते हुए एसईसीएल प्रबंधन से रोजगार की मांग करते रहे एसईसीएल के परियोजना अधिकारी अशोक कुमार आंदोलन स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइए देते हुए कहा कि कल से ही आउटसोर्सिंग कंपनियों में बेरोजगारों को रोजगार में नियोजित की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और एक हफ्ते में सभी प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार के भर्ती को पूरा कर लिया जाएगा तब कहीं जाकर आज के आंदोलन को स्थगित किया और ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि कल से अगर भर्ती प्रक्रिया प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई जाएगी कल सुबह 10 बजे से फिर से खदान के कार्यों को बाधित करेंगे यह आंदोलन जब तक सभी प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक रोजगार के लिए प्रतिदिन आंदोलन यूं ही चलता रहेगा ।
ग्रामीण विनोद कुर्रे तुलेश्वर बैरागी कुश बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार के लिए तीन दफे खदान को बंद किया गया था और तीनों बार प्रबंधन के द्वारा कंपनियों में रोजगार के लिए आश्वासन दिया गया था लेकिन हमेशा की तरह उनके आश्वासन झूठ ही साबित हुए इसके बाद एसईसीएल गेवरा मुख्यालय के मुख्य गेट को घंटों प्रदर्शन करते हुए जाम कर दिये थे और एक सप्ताह में रोजगार प्रबंध करने का क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बहेरा के द्वारा आश्वासन किया गया था लेकिन आश्वासन ही झूठा था आठ माह से प्रभावित बेरोजगार एसईसीएल और कंपनियों के दफ्तर के चक्कर काटते काटते थक चुके हैं और आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं जब तक रोजगार उपलब्ध प्रबंधन के द्वारा नहीं कराई जाती यह आंदोलन जारी रहेगा आज एसईसीएल ऑफिसर से जो वार्तालाप हुआ है उसके अनुरूप काम पर अमल नहीं करते हैं तो कल सुबह 10 बजे से फिर से खदान को बंद करने की तैयारी है ।