Election Commission ने आगामी चुनावों के लिए मांगे 3.4 लाख सीएपीएफ कर्मी, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के दौरान चरणबद्ध तरीके से तैनाती के लिए 3.4 लाख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों की मांग की है।

चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
चुनाव आयोग ने जवानों की बिना परेशानी आवाजाही सुनिश्चित कराने के लिए ट्रेनों में सभी उचित सुविधाओं के साथ पर्याप्त रोलिंग स्टाक की भी मांग की है। गृह मंत्रालय को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान के दिन से संबंधित कर्तव्य, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और स्ट्रांग रूम केंद्रों की सुरक्षा, मतगणना केंद्र की सुरक्षा आदि चुनाव संबंधी कर्तव्यों के लिए सीएपीएफ की तैनाती का अनुरोध किया है।

3,400 कंपनियों को तैनात करने का लिया निर्णय

पत्र में आयोग ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीएपीएफ की अधिकतम 3,400 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है। सीएपीएफ की एक कंपनी में तकरीबन 100 जवान होते हैं।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!