देर रात कुसमुंडा खदान पहुंचे सीएमडी, लिया जायजा जीएम मिश्रा व एरिया कोर टीम के साथ की चर्चा 

- Advertisement -
 कोरबा@M4S:मुख्यालय में शुक्रवार शाम समाप्त हुए संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने के तत्काल बाद सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा कुसमुंडा मेगा परियोजना के लिए रवाना हुए। रात हो गई थी पर कारवाँ सीधा माईन व्यू प्वाइंट पहुँचा । उन्होंने जीएम कुसमुंडा संजय मिश्रा व एरिया कोर टीम के साथ उत्पादन- उत्पादकता और कार्यसंचालन के विविध पहलुओं पर चर्चा की। रात्रि पाली में कामकाज के जुड़े पहलुओं व कामगारों की सुविधा पर भी जानकारी ली। कुसमुंडा को मौजूदा वित्तीय वर्ष में 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन और उठाव का टारगेट दिया गया है। लक्ष्य हासिल करने किए जा रहे रहे प्रयासों का उन्होंने अवलोकन किया। मौजूदा समय में कुसमुंडा एरिया लक्ष्य से पिछड़ा हुआ है। शेष बचे दिनों में अधिक से अधिक कोयला उत्पादन और उठाव पर सीएमडी ने जोर दिया है। ताकि निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!