भीम रेजीमेंट ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर गेवरा खदान में किया प्रदर्शन

- Advertisement -

 

कोरबा:कोरबा जिला के एस ई सी एल गेवरा खदान को आज दिनांक 8/2/2024 को स्थानीय ग्रामीणों,बेरोजगारों और भीम रेजीमेंट के बडी संख्या लोग खदान का काम बंद करने हड़ताल कर को सफल बनाया 5 घंटे से अधिक समय तक सभी गाड़ी की चक्के थम गया था प्रदेश अध्यक्ष युवा विंग सुरेंद्र रत्नाकर ने बताया कि जो हमारा मुख्य मांग चार प्रकार का था जिसमे मुख्य रूप से 1 क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए और जिन्हें रोजगार से निकाले गए हैं उनको वापस लिया जाने और काम करने की जो टाइमिंग है 12 घंटा उसे 8 घंटा किया जाए गेवरा से और हरदी बाजार तक की रोड में बड़े-बड़े गड्ढे और धूल मिट्टी से छोटे वहां जाने वाले को काफी दिक्कत की सामना करना पड़ता है उन्हे ठीक करने समय समय में पानी के छिड़काव करने और रोड का रिपेयरिंग करने के लिए भी मांग रखी गई जिसे एस ई सी एल गेवरा प्रबंधक ने जल्द से जल्द पूरा करने की आश्वासन दिया है।
उक्त घेराव में प्रदेश युवा विंग उपाध्यक्ष प्रदीप बंदे जिला इकाई कोरबा के सभी टीम मेंबर जिला अध्यक्ष राहुल सूर्यवंशी,जिला प्रभारी मनीष बर्मन,जिला युवा अध्यक्ष आदित्य कुर्रे,जिला कार्य अध्यक्ष सुरेश दिवाकर,जिला उपाध्यक्ष ऐलिस दिवाकर उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!