राहुल ने ट्वीट कर दी गडकरी को दी बधाई, जानें क्या है पूरा मामला

- Advertisement -

नई दिल्ली,(एजेंसी):कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को ‘बधाई’ दी और कहा कि उन्होंने सच बात कहने का साहस दिखाया है तथा उम्मीद है कि वह अन्य मुद्दों पर भी इसी तरह की बेबाकी से अपनी बात कहते रहेंगे।
गांधी ने ट्वीट किया ‘गडकरी जी, बधाई। भारतीय जनता पार्टी में आप एक मात्र नेता है जिनमें सच कहने का कुछ साहस है। कृपया राफेल तथा किसानों की दुर्दशा और संस्थानों को बर्बाद किए जाने के बारे में भी कुछ कहिए।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें गडकरी ने कहा है कि जो अपना घर नहीं संभाल सकता उसके लिए देश को देखना आसान नहीं है। गडकरी ने बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक कार्यक्रम में शनिवार को कहा था कि पार्टी कार्यकतार्ओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए क्योंकि जो लोग अपना घर नहीं देख सकते वह देश को नहीं संभाल सकते हैं।
देश को क्रिकेट न समझें राहुल गांधी: शिवराज सिंह
उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रविवार को पटना की जन आकांक्षा रैली में दिए गए बयान पर तंज सकते हुए कहा कि, यह देश क्रिकेट नहीं है, जहां फ्रंटफुट पर खेलने की बात कही जा रही है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्य के 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिजिटल रथों को रवाना करते हुए पार्टी के प्रदेश कायार्लय में आयोजित समारोह में कहा, ‘राहुल गांधी नए जुमले दें रहे हैं, कह रहे हैं, अब यह दे देंगे, वह दे देंगे, कह रहे है कि, फ्रंट फुट पर खेलेंगे, देश क्रिकेट नहीं है, जो फ्रंट फुट पर खेलकर छक्के मारने की बात कर रहे हैं।’

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!