एसईसीएल ने स्थापनाकाल से अब तक का सर्वाधिक उत्पादन, डिस्पैच और ओबीआर का बनाया कीर्तिमान 

- Advertisement -
कोरबा@M4S:कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल ने जनवरी में एक नया रिकार्ड कायम किया है। स्थापना के बाद से किसी भी जनवरी माह का सर्वाधिक कोयला उत्पादन, ऑफटेक एवं ओबीआर दर्ज किया गया है।जनवरी में एसईसीएल ने 19.74 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। इसी तरह 16.35 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया गया। जनवरी में ओबीआर का आंकड़ा 31.39 मिलियन क्यूबिक मीटर पर पहुंचा। इसी तरह मानिकपुर खान ने पुन: कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 का कोयला उत्पादन लक्ष्य 52.50 का पीछा करते 50 लाख टन कोयले का उत्पादन कर लिया है। शेष 2.50 लाख टन समय से पहले ही प्राप्त कर लेगा और समय से पहले लक्ष्य हासिल करने की परंपरा बनी रहेगी।
मानिकपुर के उपमहाप्रबंधक एच के प्रधान ने कहा कि मानिकपुर की कार्यसंस्कृति का ही प्रतिफल है की यहां के श्रमिकों की लगन एवं मेहनत से ही समय से पहले उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लेंगे। जिसका श्रेय मानिकपुर के समस्त अधिकारीयों तथा श्रमिकों को जाता है।श्री प्रधान ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि उत्पादन के साथ ही हमने अभी तक 49.45 लाख टन कोयला डिस्पैच एवं 91.77 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर का निष्कासन भी किया और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व् लगन का परिणाम है। उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने में श्रमिक प्रतिनिधियों एवं ठेका श्रमिको की भूमिका महत्वपूर्ण है। मानिकपुर के खान प्रबंधक जी पी कुम्हार ने भी सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुए सभी के सामूहिक प्रयास से ही हमने यह लक्ष्य हासिल किया।मानिकपुर के सभी श्रमिक प्रतिनिधि एवं विभाग प्रमुख सभी के प्रति उपक्षेत्रीय प्रबन्धक मानिकपुर ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!