BUDGET2024:बजट भाषण में जब निर्मला सीतारमण ने किया राम मंदिर का जिक्र, इस योजना के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी):केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024-25 पेश किया। बजट गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित रहा। अबतक के सबसे छोटे बजट भाषण में वित्त मंत्री ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का भी उल्लेख किया। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय में रूफटॉप सोलराइजेशन से एक करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। इससे हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक दिन पर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को दर्शाती है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या से लौटने के बाद ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की शुरुआत करने का निर्णय लिया था। यह राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मोदी सरकार का पहला बड़ा निर्णय था। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था,

उन्होंने कहा था कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।

क्या कुछ बोलीं निर्मला सीतारमण?
58 मिनट के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि रूफटॉप सोलराइजेशन से 15,000 से 18,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। सनद रहे कि यह केंद्र सरकार का अंतरिम बजट है और लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!