महापौर रेणु अग्रवाल ने किया स्थल निरीक्षण, लगभग 60 आवासगृहों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के दिए निर्देश
कोरबा@M4S:कोरबा के सिटी कोतवाली थाना परिसर में स्थित पुलिस स्टाफ के जीर्ण-शीर्ण आवासगृहों के स्थान पर सर्वसुविधायुक्त नए आवासगृहों का निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा। आज महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने वार्ड पार्षद व एम.आई.सी.सदस्य दिनेश सोनी तथा निगम के अभियंताओं, आर्किटेक्ट को लेकर उक्त स्थल का निरीक्षण किया तथा लगभग 60 आवासगृहों के निर्माण हेतु तुरंत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यहां उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर स्थित कोतवाली के परिसर में पुलिस स्टाफ के लिए काफी समय पूर्व आवासगृह बनाए गए थे, जो वर्तमान में काफी जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं तथा वे काफी जर्जर हो चुके हंै, वहां पर कुल 55 आवासगृह स्थित हैं तथा लगभग 45 मकानों में पुलिस स्टाफ अपने परिवारजनों के साथ निवासरत हैं। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल की विशेष पहल पर इन जीर्ण-शीर्ण आवासगृहों के स्थान पर नए सर्वसुविधायुक्त आवासगृहों के निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त होगा। इसी कड़ी में आज महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने वार्ड पार्षद व निगम के इंजीनियरों के साथ स्थल का निरीक्षण किया तथा नए आवासगृहों के निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण हो चुके इन 55 आवासगृहों के स्थान पर 60 नए सर्वसुविधायुक्त आवासगृहों के निर्माण का प्रस्ताव तुरंत तैयार कराएं, इसके साथ ही सम्पूर्ण आवासीय परिसर में सड़क, नाली, सिवरेज लाईन,पेयजल व्यवस्था से संबंधित कार्यो के प्रस्ताव भी साथ ही साथ तैयार करें। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में एक सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण भी कराया जाए ताकि पुलिस स्टाफ के साथ-साथ आसपास की बस्तियों के नागरिकों के अपने सार्वजनिक आयोजनों हेतु एक सर्वसुविधायुक्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्ताव में विभिन्न ग्रेड टाईप के आवासगृह सम्मिलित हों, ताकि पुलिस कर्मचारियों को उनके ग्रेड के हिसाब से आवासगृहों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य दिनेश सोनी, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, उप अभियंता अभय मिंज, आर्किटेक्ट दीपक सोनी, यातायात निरीक्षक एस.एस.पटेल, अजय सिंह ठाकुर आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
सिटी कोतवाली आवासीय परिसर के जीर्ण मकानों के स्थान पर बनेंगे नए आवासगृह
- Advertisement -