आल इंडिया यूनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोरबा के 22 खिलाड़ी चयन सूची में शामिल

- Advertisement -

कोरबा@M4S: आल इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में चयन हेतु आज बिलासपुर विश्विद्यालय की अन्तरमहाविद्यालयिन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता (महिला/पुरुष) का आयोजन आज दिनांक 3 फरवरी को कमला नेहरू महाविद्यालय के तत्वाधान में CMA- छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट एवं किकबॉक्सिंग एकेडमी कोरबा में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बिलासपुर एवं कोरबा के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विश्विद्यालय से सम्बद्ध सीएमडी महाविद्यालय बिलासपुर,डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर,कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा,मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा,शासकीय विद्यापीठ महाविद्यालय हरदीबाजार, राजीव गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय लोरमी, डीपी ला कालेज के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के शारिरिक शिक्षा विभाग के उप संचालक मनीष सक्सेना,कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी सतीश शर्मा, डीपी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी आलोक शर्मा,क्रीड़ाधिकारी चौकसे महाविद्यालय मोहम्मद शाहिद शेख,एसबीटी महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी देवेंद्र सनाढ्य, मो तौसीफ़ क्रीड़ाधिकारी मौलाना अब्दुल कलाम आजाद महाविद्यालय बिलासपुर उपस्थित हुए।
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता वाको किकबॉक्सिंग रूल्स के अनुसार महिला पुरुष के चार चार वर्ग में पाइंट फाइटिंग, किकलाइट,फुल कांटेक्ट एवं लो किक की स्पर्धाएं कराई गई।
आयोजक कमला नेहरू महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में विश्विद्यालय से सम्बद्ध विभीन महाविद्यालयों के लगभग 58 खिलाड़ी एवं 17 ऑफिसियल ने हिस्सा लिया।


फूल कांटेक्ट पुरुष वर्ग में ईश्वर दास ,गोविंद ,संदीप मंडल ,भोजराज लो किक पुरुष वर्ग में सत्येंद्र पटेल पाइंट फाइटिंग पुरुष वर्ग में तुलसीराम,बी.लक्ष्मी साई खिलेश साहू,तिलक कांत,नरेंद्र साहू तथा किकलाइट इवेंट में राज कुमार, अशोक साहू,रमेश साहू, एसांशु पांडेय का चयन हुआ।
इसी प्रकार महिला वर्ग में पाइंट फाइटिंग इवेंट में प्लावि तिर्की, यास्मीन ,चाँदनी, यामिनी, किक लाइट इवेंट में नेहा साहू,सरस्वती, ऋतु ,नंदिनी फूल कांटेक्ट में सुमन महंत, किरण कर्ष,जी सिफु एवं लो किक इवेंट में राजेश्वरी,अमृता उराँव का चयन किया गया।
ये सभी खिलाड़ी 8 से 11 मार्च 2019 को आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापट्नम में होने वाले आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेंगे।
उक्त प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में इंटरनेशनल रेफरी देव सागर साहू,पूजा पांडेय, जुनैद आलम,रितेश साहा,प्रभात साहू,वीर नारायण सिंह , रंजना तिर्की,अशोक, अंजलि कुर्रे ने सहयोग किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!