पावर कंपनी के गारे पेलमा कोयला खदान को चार प्रथम पुरस्कार

- Advertisement -

केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं एसईसीएल ने दी ट्राफी

रायपुर@M4S:भारत सरकार के केन्द्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड को ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरे साल प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। यह पुरस्कार वर्ष 2023 में 2 मिलियन से 5 मिलियन टन की क्षमता की खुली खदान श्रेणी के लिए दिया गया है। इसके अलावा इस खदान को तीन और श्रेणियों (जनरल सेफ्टी, प्रकाश व्यवस्था एवं डस्ट सेपरेशन) में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। साथ ही खनन संक्रिया (माइनिंग वर्किंग), डंप मैनेजमेंट तथा पुनर्भरण (रिक्लीमिनेशन) व नवाचार (इनोवेशन) की तीन अलग-अलग श्रेणियों में द्वितीय पुरस्कार दिये हैं। इस उपलब्धि के लिए पावर कंपनी के चेयरमैन पी. दयानंद ने जनरेशन कंपनी की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के मुख्यालय डंगनिया स्थित सेवाभवन में चेयरमेन श्री पी. दयानंद को जनरेशन कंपनी के अधिकारियों ने उक्त पुरस्कार की ट्राफी सौंपी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार, कार्यपालक निदेशक (सिविल-प्रोजेक्ट-1) श्री एमआर बागड़े एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिविल-माइनिंग एजेंट) श्री डी नाथ उपस्थित थे। गौरतलब है कि खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी कोल ब्लाक की वार्षिक समीक्षा कर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत करता है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन खान सुरक्षा महानिदेशालय ने वार्षिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दीपका (कोरबा) में किया। इस वर्ष इस आयोजन की जिम्मेदारी खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड, एनटीपीसी व निजी क्षेत्र के कोयला संस्थानों द्वारा वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा किया गया। इस समारोह में खान सुरक्षा महानिदेशालय के महानिदेशक प्रभात कुमार मुख्य अतिथि एवं एसईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वर्ष 2023 में जनरेशन कंपनी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले, जिसमें ओवरऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही तीन व्दितीय पुरस्कार प्राप्त हुए। जिसमें से सुरक्षा के लिए प्रयोग में लाए जा रहे नवाचार के लिए 25 हजार रुपए नगद राशि के साथ पुरस्कार प्रदान किया गया। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री कटियार ने कहा कि कोल उत्खनन का कार्य सभी सुरक्षा मानकों को पालन करते हुए निरंतर पांच वर्षों से किया जा रहा है। शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर आगे खनन का कार्य जारी रखे हुए है।

जनरेशन कंपनी को गारे पेलमा कोयला खदान आबंटित किया गया है, जहां 2019-20 से ओपन कास्ट माइनिंग की जा रही है। यहां से जनरेशन कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर स्टेशन मड़वा (1000 मेगावाट) को कोल आपूर्ति की जाती है। जनरेशन कंपनी के अधिकारियों के सुपरविजन में जीपी III सी एल (गारे पेलमा III कंपनी लिमिटेड) द्वारा गारे पेलमा सेक्टर –III से कोयला उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!