नई दिल्ली@एजेंसी:बिजली कंपनी बीएसईएस ने उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए एक नई पहल करते हुए उनके बिजली बिल व्हाट्सएप पर भी भेजना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के तहत कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिल चंद मिनटों में मंगवा सकता है। इसके लिए उपभोक्ताओं को इस व्हाट्सएप नंबर 9999919123 पर एक मैसेज करना होगा।
जानकाारी के अनुसार, बीएसईएस की ओर से पहले चरण में यह सेवा दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में शुरू की गई थी। अब मध्य और पूर्वी दिल्ली में भी शुरू कर दी गई है।
बिल मंगवाने के लिए उपभोक्ता को हैश साइन के साथ अंग्रेजी में बिल और सीए नंबर लिखकर उक्त नंबर पर भेजना होगा। इसके चंद मिनटों में भी आपके मोबाइल फोन पर बिल भेज दिया जाएगा।
अब व्हाट्सएप पर भी मंगवा सकते हैं अपना बिजली बिल, जानिए इसका तरीका
- Advertisement -