कोरबा@M4S:कटघोरा लिथियम ब्लाक के लिए अब तक खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड, श्री सीमेंट के साथ अर्जेंटीना की एक कंपनी ने नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया है। कटघोरा के घुंचापुर लिथियम खदान के लिए उत्खनन क्षेत्र में नामी व अनुभवी तीनों कंपनियों ने रूचि दिखाई है। इनमें एक अर्जेंटीना की कंपनी भी शामिल है। 16 जनवरी तक निविदा प्रपत्र बिक्री व बोली जमा करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी निर्धारित की गई है।
फरवरी 2023 में जिले की कटघोरा तहसील में हवाई सर्वे के दौरान बेशकीमती लिथियम के काफी मात्रा में होने की जानकारी मिली थी। सर्वे के अनुसार कटघोरा-घुंचापुर क्षेत्र के 256.12 हेक्टेयर में लिथियम ब्लाक फैला हुआ हैं। इसमें 84.86 हेक्टेयर वन भूमि है। लिथियम एंड री ब्लाक का जी-4 सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। इसके अनुसार पर्याप्त मात्रा में रेअर अर्थ एलिमेंट्स की उपलब्धता है। देशभर के 20 मिनरल्सब्लाक्स की चल रही नीलामी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ का कटघोरा लिथियम ब्लाक भी शामिल है। कटघोरा के घुंचापुर में 256.12 हेक्टेयर में लिथियम का भंडार है। ब्लाक की नीलामी से मिलने वाला राजस्व राज्य सरकार के भी खाते में जाएगा। नीलामी से जुटाया गया राजस्व राज्य सरकार को भी मिलेगा। क्षेत्र में लिथियम की उपलब्धता को लेकर सर्वे किया गया था। 100 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र से 138 नमूने एकत्र किए गए थे। निविदा दस्तावेज खरीदने वाली कंपनियों में शामिल खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड खान मंत्रालय की गठित की गई कंपनी है। यह नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान कापर लिमिटेड और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसलटेंसी लिमिटेड की एक संयुक्त कंपनी है। बोली जमा करने अभी एक सप्ताह का समय शेष है। इस बीच कुछ और बड़ी कंपनियों के सामने आने की संभावना है।
टघोरा लिथियम ब्लाक हासिल करने तीन कंपनियों के बीच होड़
- Advertisement -