कोरबा@M4S:आगामी 22 जनवरी पौष शुक्ल द्वादशी अयोध्या नवनिर्मित मंदिर में नूतन बाल विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस अवसर पर कोरबा जिले में भी भव्य कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं।
पूरे जिले में लगभग दो लाख बीस हजार घरों में अयोध्या पूजित अक्षत, चित्रक, पत्रक देकर अयोध्या का निमंत्रण दिया गया है।
राम रथ अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 500 से अधिक गांव में यात्रा निकाली गई और कटघोरा, दीपका और कोरबा नगर के सभी वार्डों में राम रथ यात्रा पूरे भव्यता के साथ निकाली गई जिसमें पूरे जिले में राम भक्तों के द्वारा घरों में दीप जलाकर और रंगोली बनाकर भव्य स्वागत किया गया।
22 जनवरी को पूरे जिले में 200 से अधिक मंदिरों में 11 बजे से 1 बजे के मध्य होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है और कोरबा नगर के साथ साथ पूरे जिले के विभिन्न स्थानों में साज सज्जा किया जा रहा है।
घंटा घर चौक कोरबा में 40 फ़ीट ऊंचा और 35 फ़ीट चौड़ा राम मंदिर की प्रतिमा और राम जी का कट आउट भव्य लाइटिंग के साथ लगाया जा रहा है और पूरे शहर में 3 दिन तक लगातार राम धुन और राम भजन चलाने की व्यवस्था की जा रही है।
पूरे जिले में इस दिन का बड़ी ही आतुरता से राम जी के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है।
22 जनवरी को लाइव प्रसारण इन स्थानों में होगा:
घंटा घर चौक
राम जानकी मंदिर बुधवारी
साडा कॉलोनी मंदिर कोरबा
रानी गेट दुर्गा मंदिर कोरबा
सप्तदेव मंदिर कोरबा
शिव मंदिर इरिगेशन कॉलोनी रामपुर
राम मंदिर बालको
गायत्री मंदिर दर्री
राम लीला मैदान बालको
राम झरना मंदिर सीतामणी
शिव मंदिर शारदा विहार
घंटा घर चौक कोरबा
ट्रांसपोर्ट नगर चौक कोरबा
शिवमंदिर आर पी नगर
कपिलेश्वर मंदिर रविशंकर नगर
हनुमान मंदिर कृष्णा नगर
राम मंदिर राताखार
इसके अलावा लगभग 70 और मंदिरों में एल ई डी के माध्यम से सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है।