श्रीराम सेना दिव्य दीप महोत्सव के लिए घर-घर वितरित कर रहे सामाग्री

- Advertisement -

कोरबा@M4S:श्रीराम सेना द्वारा आज सुबह 11 बजे नगर के प्रसिद्ध मंदिर सीतामढ़ी से पूजा-अर्चना कर शहर में दीया, बाती, माचिस, हल्दी, चावल, सिक्का, मौली एवं रौली को डिब्बे में पैक कर शहर में भजन-कीर्तन करते हुए लोगों के घर-घर जाकर भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को उनके गृह निवास में जाकर श्रीराम सेना द्वारा दीया, बाती, माचिस, हल्दी, चावल, सिक्का, मौली एवं रौली भेंट किया गया।
विदित हो कि आगामी 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्टा के दौरान देश के सभी राज्यों के घर-घर में भव्यदीप महोत्सव मनाया जाए जिसके लिए श्रीराम सेना से जुड़ें सभी सदस्यगणों सीतामणी से उक्त सामाग्री को लेकर प्रत्येक घरों में वितरण किया जा रहा है और लोगों से अपील कर रहे हैं आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर राममय बनाने आशीष गुप्ता प्रेम मदान अनूप अग्रवाल, राजा गुप्ता, मोनू अग्रवाल, अभिषेक शास्त्री राहुल चवलानी वैभव अग्रवाल संतोष पाल वीरू पाहूजा विवेक शुक्ला शुभम् सिंह विक्रम यादव अजय सोनी अंजय अग्रवाल प्रतीक पांडेय मोहित बतरा दीपक देवरा सहित अन्य लोगों द्वारा अपील की गई

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!