MWC 2019: LG ला रहा है अलग होने वाले Foldable Phone

- Advertisement -

नई दिल्ली@एजेंसी:दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी फोल्डेबल फोन लाने जा रहा है। यह फोन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के कार्यक्रम में पेश किया जाएगा। यह अन्य फोल्डेबल फोन से अलग होगा क्योंकि इसे छोटा करने के लिए मोड़ा नहीं जाएगा बल्कि इसे दो टुकड़ों में बांटा जाएगा। अंग्रेजी वेबसाइट सीनेट के मुताबिक, दूसरी स्क्रीन एक फोन कवर की तरह है जो पहली स्क्रीन से जुड़ने के बाद मिलकर काम करेगी। टेक जगत के मुताबिक कंपनी इसे MWC 2019 में लॉन्च कर सकती है।
बताते चलें कि साल 2014 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने kमैजिक फ्लिप कवरl पेश किया था जो द्वितीय स्क्रीन का काम करता है लेकिन अन्य किसी कंपनी ने इस तकनीक को आगे नहीं बढ़ाया था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक, एलजी अपना एक और फोन बना रहा है जिसे अखबार की तरह घोल घुमाकर फोल्ड किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह कि रोलेबल फोन 50 हजार बार घुमाने के बाद भी खराब नहीं होगा। हाल ही में संपन्न कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो-2019 (सीईएस) में एलजी ने अपना रोलेबल टीवी पेश किया था।
लॉन्च हो चुका है दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन
रॉयु नामक कंपनी ने दुनिया का पहला फ्लैक्सिबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम फ्लैक्सपाई है। गौर करने वाली बात यह है कि रॉयु कंपनी डिस्प्ले निर्माता है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 95,300 रुपये रखी गई है। इसमें 7.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की डिस्प्ले एक तरफ से 4 इंच रह जाती है।
सैमसंग ला रहा है फोल्डेबल फोन
सैमसंग जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च कर सकता है और इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी फ्लैक्स/फोल्ड होगा। यहां तक कि यह एक सीरीज भी हो सकती है जिसका नाम गैलेक्सी एफ रखा जा सकता है। फोल्डेबल फोन में 7.3 इंच का डिस्प्ले होगा और फोल्ड करने के बाद वह 4.58 इंच के डिस्प्ले में बदल जाएगा।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019
दुनिया के बड़े तकनीक मेलों में से एक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में दुनिया भर की दिग्गज कंपनियां अपनी नई तकनीकों से पर्दा उठाती हैं। यह प्रतिवर्ष बार्सिलोना में आयोजित किया जाता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!