छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग लीग (सीजन 2) का होगा आगाज मार्च के अंतिम सप्ताह में कोरबा में होगा भव्य आयोजन

- Advertisement -

प्रदेश के उत्कृष्ट मार्शल आर्टिस्ट का होगा जमावड़ा

प्रो चैम्पियशिप के रिंग में दांव पेंच दिखाएंगे मार्शल आर्टिस्ट और जीतेंगे टाइटल बेल्ट सहित नगद पुरस्कार

आनलाइन रहेगी रजिस्ट्रेशन से लेकर स्कोरिंग सिस्टम, सार्टिफिकेशन की प्रकिया

कोरबा@M4S:किकबाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग की सीजन 2 का आयोजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी के संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रदेश में किकबाक्सिंग खेल के इस लीग की शुरवात गत वर्ष की गई थी,जिसमे प्रदेश के किकबाक्सिंग सहित अन्य मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। इस तरह के प्रोफेशनल लीग का आयोजन जा रहा है, जिसका उद्देश्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को किकबॉक्सिंग खेल के प्रो चैम्पियशिप में मंच प्रदान कर, खेल एवं खिलाडीयो का विकास करना है। इन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सी के एल – छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग लीग के द्वितीय चरण का आयोजन मार्च माह के अंतिम सप्ताह में किया जाना तय किया गया है, जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों के एक से बढ़कर एक महिला पुरुष किकबाकसर्स एवं मार्शल आर्टिस्ट ने हिस्सा लेंगे। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के महिला पुरुष के विभिन्न वजन वर्गो में लो किक इवेंट में वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गनाइजेशन एवं वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के नियमो के तहत सम्पन्न होगी। इस दौरान सी के एल के साथ ही इस वर्ष भी प्रदेश के किकबॉक्सिंग एवं अन्य मार्शल आर्ट खिलाडीयो को प्रो चैम्पियशिप के साथ ही राज्य स्तरीय रिंग स्पोर्ट्स के अंतर्गत फूल कांटेक्ट,लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता महिला पुरूष वर्ग के विभिन्न वजन वर्गों में भी हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।


प्रो चैम्पियशिप के अंतर्गत पुरुष वर्ग में 5 एवं महिला वर्ग में 3 वजन वर्गों में मुकाबला होगा, जिसमे विजेता खिलाड़ी को टाइटल बेल्ट के साथ 5000 रू का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता को ट्राफी एवं 2000 रु का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इसी प्रकार रिंग स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता 16 से 18 वर्ष जूनियर एवं 19 से अधिक सीनियर वर्ग में सम्पादित की जाएगी, जिसमे विजेता,उपविजेता एवं प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। रैंकिंग के आधार पर एसोसिशन एवं ज्यूरी मेंबर्स द्वारा प्रस्तावित खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हेतु अलग अलग स्तर पर स्पॉन्सरशिप की व्यवस्था भी एसोसिएशन द्वारा की जावेगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!