AMAZON ऑफर का सच ऐमज़ॉन पर बंपर सेल है’, ऐसा मैसेज आए तो क्या करें?

- Advertisement -

ऑनलाइन मार्केटिंग में तहलका मचा रहे ऐमज़ॉन का ये लिंक तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ऐमजॉन बिगेस्ट सेल्स ऑफर. नाम की इस
वेबसाइट पर पैनासॉनिक का तीन जार वाला मिक्सर ग्राइंडर 10 रुपये का,
जेबीएल का बूम बॉक्स 90 रुपये का, हेडफोन सात रुपये का, एचपी का लैपटॉप
1,119 रुपये का और सैमसंग का एलईडी टीवी 1,099 रुपये का मिल रहा है.

26 जनवरी करीब है. माने सेल का सीज़न. सेल मतलब सस्तई. सस्तई मतलब (कई
सारे लोगों के लिए) ढेर सारी शॉपिंग. मगर सस्ता मतलब कितना सस्ता? अशर्फी
की चीज कौड़ी के भाव थोड़े न मिलेगी? एक वायरल लिंक की मानें, तो ऐमज़ॉन
पर अशर्फी की चीज कौड़ी से भी सस्ते पर मिल रही हैं. इतना सस्ता, इतना
सस्ता कि समझिए मुफ्त में ही मिल रही है चीज. हमारे एक पाठक ने हमें ये
लिंक भेजकर हमें बताने को कहा. कि ये असली है कि नहीं. इस मैसेज में एक
और लाइ लिखकर आ रही है, जो आपको भावनाओं में बहा देती है. ये लाइन है –

भाई सुन जल्दी ऑर्डर कर

बस भाई अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं. अपना समय बरबाद
करने में. समझिए पूरी कहानी –

क्या है इस वायरल लिंक में?
वॉट्सऐप और फेसबुक पर ये लिंक खूब आगे-आगे भेजा जा रहा है. लोग अपने
दोस्तों-रिश्तेदारों को ये लिंक फॉरवर्ड कर रहे हैं. फेसबुक पर भी शेयर
हो रहा है ये. इस लिंक पर क्लिक करो, तो एक पेज खुलता है. पेज के ऊपर,
वेब अड्रेस बार में लिखा है- http://amazon.biggest-sales-offer.in/ पेज
पर ऊपर की तरफ ऐमज़ॉन लिखा है. नीचे एक टाइमर चलता दिखता है. एक घड़ी
टिक-टिक करके बताती है कि इतने मिनट में ये सेल खत्म हो जाएगी. नीचे कई
सारी चीजों के लिंक हैं, जिन्हें आप यहां ऑर्डर कर सकते हैं. सबसे ऊपर है
पैनासॉनिक का हजार वॉट का एक मिक्सर ग्राइंडर में. इसकी कीमत है मात्र 10
रुपया. कैनन का एक डीएसएलआर कैमरा 199 रुपये में मिल रहा है. LG का 32
इंच का एचडी रेडी स्मार्ट एलडी टीवी बस 1,099 रुपये में मिल रहा है. ऐसे
ही और भी बहुत सारी चीजें हैं यहां. हमने नीचे इस पेज का स्क्रीनशॉट
लगाया है. देख लीजिए गौर से कि क्या-क्या बिक रहा है यहां पर.

लिंक पर क्लिक कीजिएगा, तो शुरुआती पेज यही वाला खुलेगा. सब चीजें देख
लीजिए. क्या-क्या बिक रहा है, किसकी क्या कीमत रखी है.


सच क्या है?
एक पुरानी कहावत है. हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फारसी क्या.
इसी तर्ज पर हमने सोचा कि लिखकर क्या बताना आपको. सीधा करके बताते हैं.
मतलब हम खुद ही ऑर्डर करके देखते हैं. मैंने सोचा, 10 रुपये में मिल रहा
है तो सबसे पहले मां के लिए नया मिक्सर ग्राइंडर ऑर्डर कर देती हूं. अब
नीचे स्क्रीनशॉट्स में देखिए कि ऑर्डर करते वक्त क्या-क्या हुआ-

1. ऊपर तो पूरा पेज दिखा दिया. अब शॉपिंग शुरू करते हैं. ये ऊपर जो लाल
घेरा बना है, उसके अंदर वाली जगह में लिखा है वेबसाइट का नाम. ऐमजॉन लिखा
हुआ दिख रहा है वहां. साथ में ‘बिगेस्ट सेल्स ऑफर. इन’ भी लिखा है.

2. पेज के ऊपर साइन इन लिखा है. मगर उसके ऊपर क्लिक करने से कोई अलग पेज
नहीं खुलता. क्लिक करते रहिए, मगर कुछ नहीं होगा. तो हमने उसे क्लिक करना
छोड़कर मिक्सर ग्राइंडर पर क्लिक किया. फिर ये पेज खुला. 4,461 रुपये की
चीज बस 10 रुपये में बिक रही है. नीचे ‘बाय नाऊ’ का ऑप्शन है. उसके ऊपर
क्लिक किया.

3. वहां पर क्लिक किया, तो ये पेज खुला. खरीदी हुई चीज आप तक पहुंचाई जा
सके, इसके लिए आपको यहां अपना पता-ठिकाना दर्ज करना होगा.

4. मेरा मन खेलने का हो रहा था. तो मैंने पता-ठिकाना बताने वाले कॉलम में
अगड़म-बगड़म भर दिया. खुद देख लीजिए. एक भी जानकारी सही नहीं दी है
मैंने.

5. मैंने भले नाम, पता और शहर सारे कॉलम में बस अक्षर लिख दिए हों, मगर
इस वेबसाइट ने फिर भी मेरा ऑर्डर मंजूर कर लिया. नीचे देखिए. मुझसे ऑर्डर
पर मुहर लगाने को कहा जा रहा है.

6. ये ऊपर का अड्रेस बार भी देख लीजिए. मेरे लिखा आंय-बांय-सांय आपको
अड्रेस बार में दिख रहा होगा.

7. मैंने ‘प्लेस ऑर्डर’ पर क्लिक किया, तो ये वाला पेज खुला. ये ‘इनवाइट
फ्रेंड्स’ वाला टैब दिख रहा है. इसपर क्लिक करते रहिए. एक बार क्लिक करने
पर ऊपर जो खाली बॉक्सेज़ हैं, उसका कुछ हिस्सा भर जाता है. मतलब नीला हो
जाता है. तब तक क्लिक करते रहना है, जब तक ये खाली ब्रैकेट्स पूरे नहीं
भर जाते हैं.

8. ये देखिए. समझ गए न. पूरा नीला हो जाने के बाद मैंने ‘कन्फर्म ऑर्डर’
पर क्लिक किया.

9. ये देखिए. हो गया ऑर्डर. पेज बता रहा है कि मेरा ऑर्डर प्लेस हो चुका
है. कि ये लोग मेरे पते पर ये मिक्सर ग्राइंडर भेज देंगे और बदले में
मुझे बस 10 रुपये देने होंगे. वो भी डिलिवरी के वक्त. अब वो ‘बाय मोर
प्रॉडक्ट्स’ का टैब दिख रहा है. इसका मतलब है कि एक चीज तो खरीद ली बहना.
अब बाकी की वेबसाइट भी खरीद लो. मतलब वेबसाइट पर जो सब बिक रहा है, वो सब
खरीद डालो. और वो जो टाइमर है न सेल खत्म होने वाला, वो सच में टाइमर है.
हर एक घंटे बाद फिर से 59 मिनट वाला काउंटडाउन शुरू हो जाता है.

ये क्या तमाशा है?
आप बहुत ही ज्यादा सीधे होंगे, तो सोचेंगे कि ऑर्डर आपके घर पहुंच जाएगा.
जबकि ये सब बस हमें मूर्ख बनाने की कारस्तानी है किसी की. ये फालतू का
लिंक है. लोगों को लालच देकर बस ज्यादा से ज्यादा लोगों के क्लिक चाहते
हैं. आप पूछेंगे ऐसा क्यों भला? उनको क्या मिलेगा क्लिक से? जवाब है,
विज्ञापन. ये लोग विज्ञापनों से पैसा कमा रहे हैं. कौड़ियों के भाव चीजें
पाने के लालच से कई लोग इस वेबसाइट पर क्लिक कर रहे होंगे. इसकी वजह से
इनको अच्छे-खासे विज्ञापन मिल रहे हैं. आप देखिए. एक पेज पर कई-कई ऐड
हैं. नीचे स्क्रीनशॉट्स देखिए. विज्ञापन दिख जाएंगे. ऊपर और नीचे, दोनों
तरफ दो लाल घेरा है. दोनों के अंदर ऐड के लिंक हैं. इन्हीं विज्ञापनों से
होने वाली कमाई के लिए असली ऐमजॉन के फॉन्ट और पेज डिजाइन का ध्यान रखते
हुए नकली वेबसाइट तैयार की गई है. नाम पढ़िए न वेबसाइट का- ऐमजॉन बिगेस्ट
सेल्स ऑफर. इन.

पेज रिफ्रेश किया. अलग-अलग कंपनियों के विज्ञापन हैं.

इसको कहते हैं आयरनी. ऊपर वाले घेरे के अंदर देखिए. असली ऐमजॉन का ऐड है.
हाहाहाहाहहाहा….है न हंसने वाली बात.

सब तो कह दिया. और क्या कहें? बस इतना ही कहेंगे कि अपना दिमाग लगाइए.
ऐसी फ्री वाली चीजों के नाम पर वायरल वाले लिंक भी भेजे जा सकते हैं.
इसीलिए सावधान रहिए. सतर्क रहिए. मूर्ख मत बनिए. अब जाते-जाते असली वाले
ऐमजॉन का पेज भी देख लीजिए.
साभार : स्वाति लल्लनटॉप (Lallantop)
https://www.youtube.com/c/MEDIA4SUPPORT
https://www.facebook.com/MEDIA4SUPPORT/

https://www.instagram.com/media4support/

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!