ट्रेलर ने दंपति समेत बच्चे को लिया चपेट में, पति की मौत
एक लाख की सहायता राशि देने के बाद चक्काजाम समाप्त
कोरबा@M4S:शनिवार की शाम गेवरा टीपर मार्ग पर देशी शराब दुकान के पास बार कार्यक्रम देखकर लौट रहे दंपत्ति समेत बच्चे को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी व बच्चा बाल-बाल बच गए। हादसे से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने रविवार की सुबह लगभग 8 बजे विकासनगर चौक के पास चक्काजाम शुरू कर दिया। लगभग दो से ढाई घंटे तक मार्ग बाधित किए जाने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक की पत्नी को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किए जाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान मौके पर कुसमुंडा पुलिस दल-बल के साथ मौजूद रही
कुसमुंडा थाना अंतर्गत देशी शराब के पास मोड़ में ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया। खैरभवना निवासी राधेलाल अपनी पत्नी छतबाई व तीन वर्षीय पुत्र प्रशांत के साथ पुरैना में बार कार्यक्रम देखने गया हुआ था। शाम छह बजे वह वापस खैरभवना लौट रहा था। इसी दौरान मोड़ पर ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेजी 8344 के चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेलर का एक चक्का राधेलाल के पैर व पेट पर चढ़ गया। गंभीर अवस्था में 112 की मदद से तीनों को विकासनगर स्थित एसईसीएल के विभागीय अस्पताल लाया गया। जहां राधे की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोडक़र भाग निकला। हादसे में बाल-बाल बची पत्नी अपने मासूम बच्चे के साथ अगली सुबह आज कुसमुंडा चौक के पास मुख्य मार्ग पर बैठ गई। उसके साथ परिजनों और ग्रामीणों ने भी मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। सुबह लगभग 8 बजे से लोग मुख्य मार्ग को बाधित किए हुए सडक़ पर बैठे रहे। लगभग ढाई घंटे बाद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा 50 हजार, ट्रक मालिक द्वारा 25 हजार एवं शासन द्वारा 25 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्काजाम के कारण आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि सुबह के समय अधिकांश लोग ड्यूटी जाने घर से निकले थे। मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 अ के तहत अपराध कायम कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
सडक़ हादसे में मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
- Advertisement -