कोरबा@M4S: रूमगरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कल रात एक भालू घुसने से हडक़ंप मचा रहा। डर के मारे भवन में मौजूद विद्यार्थी दुबके रहे। छात्रों की सूचना पर पॉलिटेक्निक प्रबंधन ने वन विभाग को खबर की।
जंगल से भटककर पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में घुस आए भालू की यह घटना शनिवार की रात करीब 9 बजे की है। खाना खाकर परिसर में टहलने वाले किसी छात्र ने भालू को देख लिया, जिसके बाद वहां भय का माहौल निर्मित हो गया। बाल्को वनपरिक्षेत्र अंतर्गत जंगल से लगे होने के कारण यह क्षेत्र वैसे भी जंगली-जानवरों की आवाजाही का केंद्र रहा है। इससे पहले भी यहां लकड़बग्घा व सियार समेत अन्य जानवरों को देखे जाने की खबर सामने आती रही है। पर एक भालू के घुस आने की कल्पना किसी ने नहीं की थी। भालू देखे जाने के बाद से हॉस्टल परिसर में रह रहे छात्र-छात्राओं में दहशत है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने भालू की खोजबीन शुरू की।
कॉलेज परिसर में भालू घुसने से मचा हडक़ंप
- Advertisement -