कोरबा@M4S:64 वी नेशनल स्कूल गेम्स 2018_19 चार दिवसीय ताइक्वांडो स्पर्धा मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में2 जनवरी से 5 जनवरी तक खेली जाएगी । प्रतियोगिता को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के कोषाध्यक्ष लोकेश राठौर ने बताया कि शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के दो खिलाड़ियों का चयन अंडर 19 नेशनल स्कूल गेम्स के लिए जांजगीर जोन से दोनों खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन मे 64 वी नेशनल गेम्स स्पर्धा ताइक्वांडो बॉयस ओर गल्स चयन के लिए धमतरी में छत्तीसगढ़ के सभी अंडर 19 वर्ष के खिलाड़ी उपस्थित हुए थे जिसमें अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए दोनों खिलाडी जिला कोरबा ओर से जांजगीर जोन कीं तरफ से अपने लीग मैच में खेल का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन नेशनल स्कूल गेम्स ताइक्वांडो स्पर्धा के लिए हुआ ।
इसके पूर्व खिलाड़ी सबनम बानो अंडर 52 किलोग्राम वजन समूह में स्कूल स्तर पर होने वाले ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में हमेशा अव्वल स्थान पर रही है स्टेट गेम्स के विनर का खिताब भी उनके नाम पहले रहा है सुरज श्रीवास भी अंडर 59 किलोग्राम वजन में एक अच्छा होनहार खिलाड़ी का खिताब पाया है और उसके भी नेशनल में अच्छा प्रदर्शन की उमीद है दोनों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए दोनों बताया सी इस ई बी दर्री के ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के कोच लोकेश राठौर ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी का मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त हुआ खिलाड़ी सबनम ओर सूरज दोनों ही बहुत ही माद्यम परिवार से है दोनों खिलाड़ियों चयन पर कलेक्टर अब्दुल कौशर हक शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय , क्रीड़ाधिकारी रामु पांडेय, प्यारेलाल चौधरी, स्कूल की प्राचार्या एस खान छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बधाई दी है।
कोरबा के दो छात्र सबनम ओर सूरज का अंडर 19 नेशनल गेम्स ताइक्वांडो स्पर्धा में हुआ चयन
- Advertisement -