राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की मंत्रालय में कामकाज की शुरूआत

- Advertisement -


रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ के नए राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं मुद्रांक मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय में विभागीय कामकाज की शुरूआत की। उन्होंने मंत्रालय (महानदी भवन) में अपने कक्ष में विधिवत पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने आज पहले दिन मंत्रालय में विभागीय कार्य भी संपादित किए। इस दौरान वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग के सचिव श्री सुबोध सिंह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री एन.के. खाखा, संचालक भू-अभिलेख श्री रमेश शर्मा, पंजीयन एवं मुद्रांक महानिरीक्षक श्री धर्मेश साहू, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव श्री पी. निहलानी और मंत्रालय के रजिस्ट्रार श्री बी.एस. कुशवाहा सहित कई विभागीय अधिकारी तथा कोरबा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!