101 लोगों की करायी जाएगी घर वापसी
कोरबा@M4S:प्रदेश में तेजी से धर्मांतरण किया जा रहा है। इसके लिए बाहर से फंडिंग भी आ रही है। प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसे लेकर धर्मसेना द्वारा कटघोरा में 24 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें 101 लोगों की घर वापसी करायी जाएगी। उक्त बातें धर्म सेना के प्रदेशध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
प्रेसवार्ता में धर्म सेना के जिला अध्यक्ष साकेत शर्मा, बिलासपुर विभाग अध्यक्ष विष्णु पटेल, प्रदेश मुखवक्त आशीष महाराज, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गोयल एवं अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर सुरेन्द्र बहादुर ने कहा कि धर्म सेना के द्वारा आने वाले दिनों में आरक्षण को समाप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के बाद भी आरक्षण का लाभ लेने वालों का आरक्षण समाप्त किया जाना चाहिए। खासकर कटघोरा क्षेत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यहां एक व्यक्ति द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा है। यहां तेजी से धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है जिस पर रोक लगनी चाहिए।
प्रलोभन देकर किया जा रहा धर्मांतरण: सुरेन्द्र बहादुर
- Advertisement -