CORONA ALERT:कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट  स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

- Advertisement -

जांच व बचाव को लेकर तैयार किए जा रहे संसाधन
कोरबा@M4S:कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 ने एक बार फिर कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। बचाव व जांच को लेकर संसाधन तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को कोविड गाइड लाईन का पालन करने कहा जा रहा है। प्रदेश में पांव पसार रहे नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचएन केशरी ने बताया केरल के कुछ हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट की पहचान नहीं हुई है, लेकिन जिला स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत हैं। नए साल और त्यौहार को देखते हुए कोविड संक्रमण पर रोक लगाने के लिए मेडिकल हॉस्पिटल और क्लीनिकल हेल्थ मरीजों की जांच की जाए। उन्होंने बताया कि नए वेरिएंट को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है।  कोविड के समय जो संसाधन थे उन्हें तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में वायरल की समस्या है, ऐसे में सर्दी खांसी वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही जांच के लिए सेंपल रायपुर भेजने के निर्देश हैं। जहां ज्यादा केस हैं वहां सर्विलेंस का काम करने कहा गया है। श्री केशरी ने बताया कि जिन्हें सर्दी खांसी की समस्या है उन्हें स्वयं ही आईसोलेट हो जाना चाहिए। जितना अधिक आराम मिलेगा व्यक्ति उतना जल्दी स्वस्थ्य होता है। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग होना चाहिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!