CHRISTMAS FESTIVAL:क्रिसमस के लिए सज गया बाजार, सांता क्लाज, टोपियां, क्रिसमस ट्री की हो रही शापिंग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:दुनियाभर में ईसाई समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर शहर में अभी से काफी उत्साह दिखई देने लगा है। इस त्योहार को लेकर बाजार भी सज चुका है। जहां एक से बढक़र एक क्रिसमस आइटम बिक्री के लिए आ चुके हैं। इसी वजह से अभी से क्रिसमस बाजार में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।
शहर के कोसाबाड़ी, निहारिका, बुधवारी, पावर हाउस, टीपी नगर के साथ ही माल में क्रिसमस के लिए बाजार सज चुके हैं। जबकि पर्व को लेकर अभी में लगभग दस दिन से ज्यादा का समय शेष है। बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लाज, चरनी सेट, स्टार, सांता क्लाज ड्रेस, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, क्रिसमस ट्री की बड़ी रेंज उपलब्ध है।थोक दुकानदारों का कहना है कि इस बार क्रिसमस बाजार में पहले से ही रौनक आ गया है। जिसे देखते हुए बाजार में अधिक से अधिक क्रिसमस सामान उतारा गया है। ऐसे में मसीही समाज के लोग अभी से सजावटी सामान में स्टार, ट्री, रंग-बिरंगे लाइट की खरीदी करने लगे हैं। वही इन सब में सबसे ज्यादा डिमांड स्टार की बनी हुई है। इस बार नए और साइज में कुछ बड़े स्टार भी बाजार में लाया गया है। इनकी कीमत 100 से 500 रुपये तक रखी गई है। इसी तरह जिंगल बेल की भी काफी डिमांड है, तरह-तरह के चमकदार रंगों के साथ और लाइट लगाकर इन बेल को बनाया गया है। जो प्रति नग के हिसाब से बेचे जा रहे हैं। इसी तरह अन्य क्रिसमस आइटम भी खूब बिक रहे हैं, ऐसे में क्रिसमस बाजार में अभी से रौनक दिखाई देने लगी है।

क्रिसमस बाजार में कुछ इस तरह से है सामानों के दाम
0 चरनी सेट: एक हजार से सात हजार रुपये तक
0 सांता क्लाज ड्रेस: 100 से लेकर दो हजार रुपये तक
0 सांजा क्लाज: 100 से लेकर दो हजार रुपये तक
0 क्रिसमस ट्री: दो सौ से लेकर छह हजार रुपये तक
0 इलेक्ट्रानिक डेकोरेशन आइटम: दो सौ से ढ़ाई हजार रुपये तक
0 बच्चों का ड्रेस: दो सौ से दो हजार रुपये तक

इलेक्ट्रानिक्स सांता क्लाज भी है काफी खास
इस बार साइज में बड़े सांता क्लाज बनाए है। इनमें हवा भरकर इन्हें आकार दी जाती है। इसमें कई इलेक्ट्रानिक्स सांता क्लाज भी है, जो मूवमेंट भी करते हैं। जो बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं। इनकी कीमत 300 से एक हजार रुपये तक निर्धारित की गई है। दुकानों में इनकी बड़ी रेंज रखी गई है।

क्रिसमस ट्री में वेराइटी
क्रिसमस ट्री का भी बाजार सज चुका हैं। हर साइज के क्रिसमस ट्री मिल रहे हैं। छोटे से लेकर आठ फीट लंबे क्रिसमस ट्री भी बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में आर्टिफिशियल पौधे 20 से लेकर 500 रुपए तक बेचे जा रहे हैं। क्रिसमस ट्री पर सजाने के लिए स्टार, चाकलेट, बल्ब और अन्य कई छोटे-छोटे खिलौनों की खरीदारी भी खूब हो रही है। इसके अलावा पेड़ों पर लटकाने वाले बल्ब, स्टार घरों में टांगने के लिए झूमर आदि भी मार्केट में सज चुके हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!